फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) से बाहर होने के बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिल्म ‘किंग’ (King) में काम करने की पुष्टि कर दिया है. शेयर किए गए पोस्ट में दोनों एक-दुसरे का हाथ थामे दिख रहे हैं.

दीपिका पादुकोण ने शेयर किया पोस्ट
बता दें कि ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) से बाहर किए जाने के बाद ये दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का पहला पोस्ट है. एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में कंफर्म किया कि वो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिर से काम करने जा रही हैं. क्लोज-अप फोटो में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे बैठे हैं. इस तस्वीर के साथ ही दीपिका ने एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा है.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
इसके साथ ही दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 18 साल पहले दी गई सीख को किया याद है. इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘लगभग 18 साल पहले ओम शांति ओम की शूटिंग के दौरान उन्होंने मुझे जो पहला सबक सिखाया, वह यह था कि फिल्म बनाने का अनुभव और आप जिन लोगों के साथ इसे बनाते हैं, वे इसकी सफलता से कहीं ज्यादा मायने रखते हैं. मैं इससे पूरी तरह से सहमत हूं. तब से मैंने अपने हर फैसले में इस सीख को लागू किया है. शायद यही वजह है कि हम साथ में अपनी छठी फिल्म बना रहे हैं?’
बता दें कि इस पोस्ट में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने हैशटैग किंग और हैशटैग डे वन लिखा है, जिससे ये साफ हो गया है कि उन्होंने फिल्म ‘किंग’ (King) की शूटिंग शुरू कर दिया है. इसके अलावा पोस्ट में उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) को मेंशन भी किया है.
Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …
हिट है दीपिका और शाहरुख की जोड़ी
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने साल 2007 में आई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ (Om Shanti Om) से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत किया था. इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ काम किया था. इसके बाद इस जोड़ी ने ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘पठान’ और ‘जवान’ में भी काम किया है. वहीं, अब ये हिट जोड़ी फिल्म ‘किंग’ (King) में साथ नजर आने वाले हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक