Most Wickets in Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज के मैच पूरे हो गए हैं. इतने मैचों के बाद किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं. आइए इस सवाल का जवाब जानते हैं.

Most Wickets in Asia Cup 2025: इन दिनों यूएई में एशिया कप 2025 की धूम है. ग्रुप स्टेज के मैच पूरे हो चुके हैं. 8 टीमों के साथ शुरू हुए इस सीजन में चार टीमों का सफर खत्म हो गया, जबकि चार टीमों ने सुपर 4 में एंट्री कर ली है.20 सितंबर यानी आज से सुपर 4 की जंग शुरू होगी. ग्रुप स्टेज में जिन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं, उनमें नंबर एक पर ऐसा नाम है, जिससे क्रिकेट फैंस ज्यादा वाकिफ नहीं होंगे. इस गेंदबाज ने ग्रुप स्टेज में भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह और चाइनमैन बॉलर कुलदीप यादव से ज्यादा शिकार किए हैं.
दरअसल, एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज में सभी की निगाहें भारत के कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और श्रीलंका के तुषारा जैसे दिग्गज गेंदबाजों पर थीं, लेकिन सबको चौंकाते हुए यूएई के तेज गेंदबाज जुनैद सिद्दिकी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर उभरे हैं. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ अपनी टीम को मजबूती दी बल्कि एशिया कप की सुर्खियां भी बटोरीं. हालांकि उनकी टीम यूएई ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है.
3 मैचों में चटका डाले 9 विकेट
अपनी टीम के लिए दाएं हाथ के पेसर जुनैद सिद्दिकी ने ग्रुप स्टेज में 3 मुकाबले खेले और कुल 9 ओवर फेंके. इन 54 गेंदों में उन्होंने 9 विकेट झटके. उनका बॉलिंग एवरेज रहा सिर्फ 6.33, यानी हर 6 रन के अंदर एक विकेट. खास बात यह रही कि उन्होंने दो मैचों में चार-चार विकेट लेकर विपक्षी टीमों की कमर तोड़ दी.
ग्रुप स्टेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 बॉलर
जुनैद सिद्दिकी- 3 मैचों में 9 शिकार
कुलदीप यादव- 3 मैचों में 8 विकेट
सैम अयूब- 3 मैचों में 8 विकेट
नुवान तुषारा- 3 मैचों में 5 विकेट
शाह फसल- 3 मैचों में 5 विकेट
एशिया कप 2025 में जुनैद सिद्दिकी प्रदर्शन
मैच- 3
ओवर- 9
विकेट- 9
रन- 57
एवरेज- 6.33
4 विकेट हॉल- 2
यूएई के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं
जुनैद सिद्दिकी दाएं हाथ के स्टार बॉलर हैं. उनके पास सटीक लाइन लेंथ है. वो यूएई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं. अब तक 59 वनडे 76 शिकार किए हैं. टी20 के 78 मैचों में 109 बल्लेबाजों को आउट किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें