Rajasthan News: जयपुर मेट्रो-द्वितीय की एनआई एक्ट मामलों की विशेष कोर्ट ने चेक बाउंस के एक मामले में भांकरोटा निवासी हनुमान सहाय चौधरी को डेढ़ साल के साधारण कारावास और 27.86 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इस अपराध को गंभीर प्रकृति का मानते हुए कहा कि अभियुक्त को परिवीक्षा का लाभ देना एनआई एक्ट के उद्देश्य को विफल कर देगा।

यह फैसला परिवादी कुंभाराम चौधरी की शिकायत पर आया। अधिवक्ता डॉ. योगेश गुप्ता और अमित विजय ने बताया कि हनुमान सहाय ने व्यावसायिक जरूरतों के लिए परिवादी से राशि उधार ली थी और भुगतान के लिए 10 अगस्त 2020 को 20 लाख रुपये का चेक दिया था। जब परिवादी ने चेक को बैंक में भुनाने के लिए जमा किया, तो अभियुक्त के खाते में पर्याप्त राशि न होने के कारण चेक बाउंस हो गया।
परिवादी ने नियत समय के भीतर अभियुक्त को कानूनी नोटिस भेजा, लेकिन राशि नहीं लौटाई गई। इसके बाद परिवादी ने कोर्ट में चेक बाउंस का मामला दायर किया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद अभियुक्त को दोषी पाते हुए सजा और जुर्माना लगाने का आदेश दिया।
पढ़ें ये खबरें
- UNSC में PAK को भारत ने लगाई लताड़ : पूर्व पीएम को जेल, आसिम मुनीर को खुली छूट; राजदूत बोले- 27वें संशोधन के जरिए सेना ने ‘संवैधानिक तख्तापलट’ किया
- ‘पंचर साइकिल के साथ सपा का सैफई लौटना तय है…’ डिप्टी सीएम मौर्य ने SP पर साधा निशाना, PDA पर कहा- अखिलेश का पीडीए ना जमीन पर, ना जनमानस में
- CG News : भारी वाहन की चपेट में आया बाइक सवार, घटना से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, 25 लाख रुपए के मुआवजे की मांग
- ठंड से जम गया नारियल तेल? इन आसान घरेलू तरीकों से मिनटों में पिघलाएं
- SIR: बंगाल में वोटर लिस्ट से कटे 58 लाख से ज्यादा नाम, ममता के बूथ पर कितने मतदाता का हुआ काम तमाम?



