Rajasthan News: जयपुर मेट्रो-द्वितीय की एनआई एक्ट मामलों की विशेष कोर्ट ने चेक बाउंस के एक मामले में भांकरोटा निवासी हनुमान सहाय चौधरी को डेढ़ साल के साधारण कारावास और 27.86 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इस अपराध को गंभीर प्रकृति का मानते हुए कहा कि अभियुक्त को परिवीक्षा का लाभ देना एनआई एक्ट के उद्देश्य को विफल कर देगा।

यह फैसला परिवादी कुंभाराम चौधरी की शिकायत पर आया। अधिवक्ता डॉ. योगेश गुप्ता और अमित विजय ने बताया कि हनुमान सहाय ने व्यावसायिक जरूरतों के लिए परिवादी से राशि उधार ली थी और भुगतान के लिए 10 अगस्त 2020 को 20 लाख रुपये का चेक दिया था। जब परिवादी ने चेक को बैंक में भुनाने के लिए जमा किया, तो अभियुक्त के खाते में पर्याप्त राशि न होने के कारण चेक बाउंस हो गया।
परिवादी ने नियत समय के भीतर अभियुक्त को कानूनी नोटिस भेजा, लेकिन राशि नहीं लौटाई गई। इसके बाद परिवादी ने कोर्ट में चेक बाउंस का मामला दायर किया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद अभियुक्त को दोषी पाते हुए सजा और जुर्माना लगाने का आदेश दिया।
पढ़ें ये खबरें
- तेज रफ्तार बनी काल: कार अनियंत्रित होकर पलटी, दो सर्राफा व्यापारियों की मौत
- पड़ोसी महिला पर बुरी नजर रखने का खौफनाक अंजाम: पति-पत्नी ने शख्स को उसी के घर में बंधक बनाकर जमकर पिटा, तड़प-तड़पकर हुई मौत
- बड़ी खबरः नेवी का जवान सिंधु नदी में डूबा, लापता युवक महिला सरपंच का इकलौता बेटा, रेस्क्यू जारी
- कर्ज से परेशान किसान परिवार ने खाया जहर: पिता और 4 वर्षीय बेटे की मौत, पत्नी और बड़े बेटे की हालत नाजुक
- CG NEWS: कुमर्दा की मूर्तिकला ने बनाई राष्ट्रीय पहचान, दुर्गा माता की प्रतिमाओं की देशभर में बढ़ी मांग