Jinkushal Industries IPO: जिनकुशल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Jinkushal Industries Ltd.) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) खुलने से पहले ही बाजार में तहलका मचा रहा है. ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम इतना मजबूत रहा कि निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ गई. रायपुर की यह कंपनी कुल ₹116.11 करोड़ का फंड जुटाने की योजना के साथ बाजार में उतर रही है.

Also Read This: 650 क्रेडिट स्कोर वालों को मिलेगा लोन या लगेगा झटका? जानें क्या कहती है RBI की गाइडलाइन

Jinkushal Industries IPO
Jinkushal Industries IPO

इश्यू का आकार और ढांचाv (Jinkushal Industries IPO)

  • इस बुक-बिल्ड इश्यू का आकार ₹116.11 करोड़ है.
  • फ्रेश इश्यू: 86 लाख इक्विटी शेयर, जिनसे करीब ₹104.49 करोड़ जुटाए जाएंगे.
  • ऑफर फॉर सेल (OFS): 10 लाख इक्विटी शेयर, जिसकी वैल्यू लगभग ₹11.61 करोड़ है.

सब्सक्रिप्शन और लिस्टिंग की तारीखें (Jinkushal Industries IPO)

  • ओपनिंग डेट: 25 सितंबर 2025
  • क्लोजिंग डेट: 29 सितंबर 2025
  • अलॉटमेंट: 30 सितंबर 2025
  • लिस्टिंग: 3 अक्टूबर 2025 (BSE और NSE पर)

Also Read This: SEBI की क्लीन चिट के बाद अडानी ग्रुप में धमाका: एक ही दिन में जुटाए 69 हजार करोड़

प्राइस बैंड और निवेश का नियम (Jinkushal Industries IPO)

  • प्राइस बैंड: ₹115–₹121 प्रति शेयर
  • एक लॉट: 120 शेयर
  • रिटेल निवेशक: न्यूनतम निवेश ₹14,520
  • sNII: 14 लॉट यानी 1,680 शेयर, लागत करीब ₹2,03,280
  • bNII: 69 लॉट यानी 8,280 शेयर, लागत लगभग ₹10,01,880

कंपनी की पृष्ठभूमि (Jinkushal Industries IPO)

2007 में स्थापित, जिनकुशल इंडस्ट्रीज एक एक्सपोर्ट ट्रेडिंग कंपनी है जो दुनिया भर में कंस्ट्रक्शन मशीनरी सप्लाई करती है.

  • अब तक 30+ देशों (UAE, मैक्सिको, नीदरलैंड, बेल्जियम, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन आदि) में कारोबार.
  • कंपनी तीन मुख्य क्षेत्रों में काम करती है:
    1. नए कंस्ट्रक्शन मशीनों का कस्टमाइज्ड एक्सपोर्ट
    2. पुराने व रिफर्बिश्ड मशीनों की आपूर्ति
    3. अपने ब्रांड HexL के तहत बैकहो लोडर्स की बिक्री

Also Read This: Bank Holiday List September 2025: आज खुलेंगे बैंक या रहेगा ताला? जानें पूरे महीने की छुट्टियों का पूरा शेड्यूल

उपलब्धियां

  • अप्रैल 2025 तक 1,500+ मशीनें सप्लाई
  • केवल 9 महीनों (अप्रैल–दिसंबर 2024) में 1,171 मशीनों की डिलीवरी
  • 228 सप्लायर्स का नेटवर्क
  • 111 कर्मचारियों की टीम, जिसमें 48 विशेषज्ञ रिफर्बिशमेंट स्टाफ

वित्तीय प्रदर्शन (Jinkushal Industries IPO)

  • FY25 में राजस्व 59% बढ़कर ₹385.81 करोड़
  • टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) 3% बढ़कर ₹19.14 करोड़

IPO से जुटाई पूंजी का उपयोग

  • वर्किंग कैपिटल: लगभग ₹72.67 करोड़
  • जनरल कॉरपोरेट उद्देश्य: संचालन में सुधार, विस्तार योजनाएं और बिजनेस स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए

Also Read This: सोलर मॉड्यूल बनाने वाली ये दिग्गज कंपनी का IPO धूम मचाने को तैयार, लिस्टिंग से दो दिन पहले GMP ₹78 पहुंचा

प्रबंधन और मैनेजर (Jinkushal Industries IPO)

  • बुक रनिंग लीड मैनेजर: GYR Capital Advisors Pvt. Ltd.
  • रजिस्ट्रार: Bigshare Services Pvt. Ltd.
  • प्रमोटर्स: अनिल कुमार जैन, अभिनव जैन, संध्या जैन, तिथि जैन और यशस्वी जैन

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

IPO खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. सूत्रों के अनुसार Jinkushal Industries IPO GMP ₹51 पर है, जो कैप प्राइस से करीब 42% अधिक है. यह संकेत देता है कि लिस्टिंग पर निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

रायपुर की जिनकुशल इंडस्ट्रीज न केवल भारत, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है. मजबूत सप्लाई नेटवर्क, रिफर्बिशमेंट की तकनीकी क्षमता और बढ़ते राजस्व ने कंपनी को इस IPO के लिए आकर्षक बना दिया है. GMP में तेज उछाल बताता है कि निवेशक इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं. अब सबकी निगाहें 3 अक्टूबर की लिस्टिंग पर टिकी हैं.

Also Read This: Flipkart Minutes पर iPhone 17 और Galaxy S24 सिर्फ 10 मिनट में घर पर, Big Billion Days में मिलेगा धमाकेदार ऑफर