राहुल परमार, देवास। मध्यप्रदेश के देवास राजपरिवार की करीब 12 अरब 39 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियों को लेकर चल रहा विवाद अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। इस मामले में तीन याचिकाएं दायर हुई हैं, जिन पर 26 सितंबर को सुनवाई होगी।

फिल्मी अंदाज में चलते ट्रक के केबिन में घुसे लुटेरेः ड्राइवर पर तानी पिस्टल और अगवा कर लिया कंटेनर,

देवास जिला न्यायालय ने 11 जनवरी 2025 को संपत्तियों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई थी। इसी आदेश को चुनौती देते हुए गायत्रीराजे पंवार ने हाईकोर्ट का रुख किया है। वहीं, स्व. तुकोजीराव पंवार की बहन शैलजाराजे पंवार ने भी हिस्सेदारी की मांग करते हुए याचिका लगाई है।

UP CM योगी पर बनी फिल्म MP में हो टैक्स फ्रीः हिंदू संगठनों की मांग- सीएम पूरी कैबिनेट के साथ देखें Film

विवादित संपत्तियों में देवास कोठी, नागदा, राघोगढ़ व देवास की जमीनें, जयपुर का कोल्ड स्टोरेज, इंदौर का बंगला, आलोट, पुणे और अहमदनगर की संपत्तियां शामिल हैं। शैलजाराजे ने महाराष्ट्र स्थित संपत्ति पर चल रहे निर्माण को रोकने की मांग भी की है।

कांग्रेस जिला अध्यक्षों की 3 दिवसीय बैठकः होगी वन टू वन चर्चा, संगठन सृजन अभियान को लेकर असंतोष जारी,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H