कुंदन कुमार/ पटना। कांग्रेस ओवरसीज के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के उस बयान पर नया विवाद छिड़ गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमें घर जैसा लगता है। पित्रोदा की इस टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने पटना में बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस नेता पाकिस्तान से बातचीत की वकालत कर रहे हैं। लेकिन जब तक पाकिस्तान आतंकवाद से तौबा नहीं करता और भारत से माफी नहीं मांगता, तब तक उसे किसी तरह की राहत नहीं मिल सकती।
पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया
शाहनवाज हुसैन ने मोदी सरकार की नीतियों का हवाला देते हुए कहा भारत ने हमेशा आतंक के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। हमने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया है कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकती। हमारी सरकार ने 22 मिनट में पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया था। कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि भारत अब किसी भी कीमत पर पाकिस्तान की चालबाजियों को बर्दाश्त नहीं करेगा।
कांग्रेस पर निशाना
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के ऐसे बयानों से पाकिस्तान का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बार-बार पाकिस्तान को बचाव का रास्ता दिखाने की कोशिश करती है, लेकिन देश की जनता सब जानती है। कांग्रेस नेताओं को पाकिस्तान के बजाय भारत के लोगों की भावनाओं को समझना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा और सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा।
सियासी सरगर्मी तेज
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सैम पित्रोदा के बयान ने एक बार फिर भाजपा को कांग्रेस पर हमले का मौका दे दिया है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा संसद से लेकर चुनावी मंचों तक गूंजने की पूरी संभावना है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें