गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में उमेश नाम के युवक को नाबालिग लड़की से प्रेम करना भारी पड़ गया। प्रेमिका के भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक की जमकर पिटाई कर दी। फिर घटना को छिपाने के लिए वजीरगंज थाने में उमेश ने झूठी शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने 2 लाख रुपये और लैपटॉप लूट की बात कही।
लड़की के भाई ने कर दी पिटाई
बताया जा रहा है कि युवक की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने क्षेत्राधिकारी तरबगंज यूपी सिंह को मामले की जांच सौंपी थी। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि उमेश एक नाबालिग लड़की से बातचीत कर रहा था। जिसकी जानकारी जैसे ही लड़की के भाई को लगी। उसने अपने साथियों के साथ उमेश की पिटाई कर दी थी।
READ MORE: यश सुसाइड केस में बड़ा खुलासा: बिहार के गिरोह ने छात्र को ऑनलाइन गेम के जाल फंसाया, फिर वसूल लिए 14 लाख रुपये
आरोपी युवक गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि उमेश ने अपनी इज्जत बचाने के लिए लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी। जब मारपीट के आरोपियों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ कि को लड़की के पिता ने उमेश की करतूत बताई और उसके खिलाफ छेड़खानी और पोक्सो एक्ट में शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान उसने पुलिस को स्क्रीनशॉट और वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग भी सौंपी। जिसके बाद पुलिस ने उमेश को अरेस्ट करके जेल भेज दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें