पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की चर्चित बिहार अधिकार यात्रा का आज शनिवार को पांचवां और अंतिम दिन है। सुबह वे समस्तीपुर के सर्किट हाउस से कार्यकर्ताओं के साथ निकलकर वैशाली की ओर रवाना हुए। पूरे सफर में जगह-जगह समर्थकों ने उनका स्वागत किया।

हमें कलम और रोजगार चाहिए

समस्तीपुर के सरायरंजन में तेजस्वी यादव ने लोगों से संवाद किया। यहां उन्होंने प्रतीकात्मक तौर पर कलम बांटते हुए कहा बिहार के युवाओं को कलम, कारखाना और रोजगार चाहिए। 20 साल में आपने क्या पाया? मोदी जी फैक्ट्री गुजरात में लगवाते हैं और बिहार में सिर्फ वोट मांगने आते हैं। जब हमारी सरकार बनेगी तो पढ़ाई, कमाई, दवाई और सिंचाई पर काम होगा।

बीजेपी पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने मंच से बीजेपी नेताओं पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा बीजेपी वाले मुझे धमकी दे रहे हैं। आडवाणी जी को मेरे पिता लालू यादव ने जेल भेजा था। अमित शाह बिहार आए थे चूना लगाने लेकिन बिहार के लोग खैनी-चूना के साथ रगड़ देना जानते हैं। वे कहते हैं कि तेजस्वी को सबक सिखाएंगे लेकिन उन्हें समझ लेना चाहिए कि एक बिहार सब पर भारी है।

वैशाली में सभाओं का कार्यक्रम

आज यात्रा के अंतिम दिन तेजस्वी यादव वैशाली जिले के अलग-अलग इलाकों में सभाएं करेंगे। समस्तीपुर से लेकर वैशाली तक करीब 30 किलोमीटर के सफर में जगह-जगह कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे हैं। राजद समर्थक बैनर-पोस्टर और नारेबाजी के साथ यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की कोशिश में जुटे हैं।

किसानों को साधने की कोशिश

पूरी यात्रा के दौरान तेजस्वी ने खासतौर पर युवाओं और किसानों की समस्याओं को उठाया। उन्होंने कहा कि आज भी लाखों युवा बेरोजगार हैं और किसानों को उनकी उपज का उचित दाम नहीं मिल रहा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले चुनाव में अगर जनता उनका साथ देती है तो बिहार में विकास का नया अध्याय शुरू होगा।