मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) की सिंगापुर में हुए दुखद निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है. सिंगर की मौत स्कूबा डाइविंग करते वक्त एक हादसे में हुई है. वहीं, अब जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) की मौत से पहले स्कूबा डाइविंग करते समय का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में वो यॉट से छलांग मारने के बाद समुद्र में तैराकी करते भी दिख रहे हैं.

लाइफ जैकेट पहनकर जुबीन ने लगाई छलांग

सामने आए इस वीडियो में मौत से पहले जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) का आखिरी वीडियो सामने आया है. वीडियो में उनको यॉट से लाइफ जैकेट पहनकर समुद्र में कूदते हुए देखा जा सकता है. समुद्र में छलांग लगाने के बाद उन्हें तैराकी करते भी नजर आते हैं. वीडियो में सिंगर के साथ कुछ और लोग भी तैराकी करते नजर आ रहे हैं.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

रिपोर्ट्स की मानें, तो समुद्र में तैराकी के दौरान दौरा पड़ने के बाद सिंगापुर के अधिकारियों ने जुबीन को समुद्र से बाहर निकाला. जिसके बाद वहां मौजुद लाइफ गार्ड्स ने तुरंत उन्हें सीपीआर भी दिया और सिंगापुर जनरल अस्पताल ले गए. लेकिन कई प्रयासों के बावजूद जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) को नहीं बचाया जा सका और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

सिंगापुर में हो चुका है सिंगर के शव का पोस्टमार्टम

बता दें कि जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) के निधन के बाद आज असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि सिंगापुर में उनका पोस्टमार्टम हो चुका है. अब उनके शव को भारत लाया जा रहा है. गायक जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) के पार्थिव शरीर को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए सरुसजाई स्टेडियम में रखा जाएगा.