टुकेश्वर लोधी, आरंग. सब्जी मार्केट के पास बाइक सवार दो युवक सब्जी खरीदने जा रही महिला के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग गए थे। पीड़ित महिला की शिकायत पर आरंग पुलिस ने जांच शुरू की और घटना को अंजाम देने वाले आरोपी आरंग निवासी मनोज पाल को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से सोने की लॉकेट को बरामद किया।
यह घटना 14 सितंबर की है। आरोपी ने घटना में शामिल एक विधि से संघर्षरत बालक के बारे में जानकारी दी है, जिसकी जांच चल रही है। फिलहाल आरंग पुलिस ने आरोपी मनोज पाल को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि लोधी पारा आरंग निवासी पीड़िता लुकेश्वरी लोधी 14 सितंबर को सब्जी खरीदने पैदल सब्जी मार्केट जा रही थी। महिला जब चूड़ी लाइन के आगे गली में पहुंची थी इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए और पीछे बैठे आरोपी ने महिला के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग गया। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने और पूछताछ के बाद आरोपी मनोज की तलाश की गई, जिसके बाद पुलिस को सफलता मिली। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश सिंह के अलावा उपनिरीक्षक चेतन दुबे,प्रधान आरक्षक रामकुमार भारती,आरक्षक युगल किशोर चंद्राकर,सैनिक दुर्गेश चंद्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें