जगदलपुर। सोनी सोढ़ी की गिरफ़्तारी पर आम आदमी पार्टी भड़क गई है. आप प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने राज्य सरकार पर आदिवासियों की आवाज़ को कुचलने का आरोप लगाया है. हुपेंडी ने कहा कि कांग्रेस सरकार का आदिवासी विरोधी चेहरा अब खुलकर सामने आने लगा है.
सरकार बनने के पहले कांग्रेस ने वादा किया था कि, फर्जी मामलों में सजा काट रहे आदिवासियों को सरकार बनते ही रिहा किया जाएगा. लेकिन यहाँ तो उल्टा हो रहा है. आदिवासियों के हित में संघर्ष करने वाली सोनी सोरी को ही बिना कारण, बिना किसी आरोप के गिरफ़्तार कर लिया गया है. उस सोनी सोरी को जिनके आदिवासी आंदोलनों को कांग्रेस भी सत्ता में आने से पहले तक समर्थन करती रही. अब कांग्रेस सरकार में पुलिस सोनी सोरी को बलपूर्वक गिरफ़्तार कर लेती है. हम मांग करते हैं कि तत्काल सोनी सोरी को रिहा किया जाए, अगर ऐसा नहीं हुआ तो प्रदेश में भर में आंदोलन किया जाएगा. सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा.