मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) की मौत के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने अपनी पत्नी के साथ सिंगर के घर पहुंचकर उनके परिवार वालों से मुलाकात किया है. सीएम ने बताया कि सिंगापुर में जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) का पोस्टमॉर्टम हो गया है. उनके पार्थिव शरीर को अब भारतीय दूतावास के अधिकारियों को दे दिया गया है, इसके अलावा असम में दो लोगों के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं.

जुबीन गर्ग के परिवार से मिले असम सीएम
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि मैं अपनी पत्नी रिनिकी भुयान सरमा (Riniki Bhuyan Sarma) के साथ इस दुख की घड़ी में अपने प्रिय जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) के परिवार के साथ एकजुटता दिखाने के लिए गुवाहाटी स्थित उनके आवास पर गए. उनके हजारों प्रशंसक उनके अंतिम दर्शन के लिए सड़कों पर इंतजार कर रहे हैं – हम उन्हें जल्द ही असम वापस लाने के लिए लगातार संपर्क में हैं.
Read More – Zubeen Garg की मौत के पहले वीडियो आया सामने …
सीएम ने बताया कि शुक्रवार को जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें अचानक सांस लेने में गंभीर समस्या हुई, जिसके बाद उन्हें सीपीआर दिया गया और सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन भारतीय समय दोपहर लगभग 2:30 बजे आईसीयू में मृत घोषित कर दिया गया.
Read More – Zubeen Garg के निधन से आयोजकों ने झाड़ा पल्ला, कहा- असम के लोगों के साथ यॉट पर जाने की नहीं थी जानकारी …
सिंगापुर से लगातार संपर्क में सीएम
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि वह जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) के पार्थिव शरीर को रिसीव करने के लिए मैं दिल्ली एयरपोर्ट जाउंगा. जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) के असामयिक निधन के मामने में श्यामकानु महंत और सिद्धार्थ सरमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है. मैंने असम के डीजीपी को ये सभी एफआईआर CID को सौंपने और जांच के आदेश दिए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक