CG News : रामकुमार यादव, अंबिकापुर. अंबिकापुर जनपद क्षेत्र के सीईओ आर. एस. सेंगर को हटाने की मांग को लेकर पंचायत सचिव और सरपंच अड़ गए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने शनिवार को अंबिकापुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीईओ ने पंचायत सचिवों के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की है. जनपद सीईओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.


दरअसल, अंबिकापुर जनपद पंचायत (मुख्य कार्यपालन अधिकारी) ने पंचायत सचिवों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है. जिसे लेकर जनपद में पदस्थ इंजीनियर राघवेंद्र यादव ने बताया कि दो पंचायत सचिवों को सस्पेंड किया गया है. जबकि दोनों अच्चे से अपना काम कर रहे थे. बिना कोई वैध कारण के यह कार्रवाई की गई है.
इस पूरे मामले पर पंचायत सचिवों का कहना है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर एस सेंगर द्वारा पंचायत सचिवों से कमीशन लेने के साथ उनके तय स्थान से निर्माण सामग्री लेने के लिए कहा जाता है. ऐसा नहीं करने पर पंचायत सचिवों पर कार्रवाई भी कर दी जा रही है.

अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
दो पंचायत सचिवों के खिलाफ जनपद सीईओ की कार्रवाई को लेकर उन्हें हटाने की मांग तेज हो गई है. इस विरोध को सरपंच, सरपंच संघ के अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, सचिव संघ और इंजीनियर संघ का समर्थन है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 22 सितंबर तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नहीं हटाया गया, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतरेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें