मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक अधेड़ हनीट्रैप के जाल में फंस गया। शख्स शुक्रवार को उतर प्रदेश से मिलने उसके घर पहुंचा। जहां आरोपी युवती ने पहले उसके अश्लील वीडियो बना लिए। फिर उसे बंधक बनाकर वायरल करने की धमकी दी और 6 लाख की डिमांड करने लगी। कोतवाली थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है।
अश्लील वीडियो बनाकर अधेड़ से 6 लाख की डिमांड
दरअसल, 52 वर्षीय पीड़ित यूपी के झांसी जिले के मऊरानीपुर का रहने वाला है। एक साल पहले मऊरानीपुर के मेले में उसकी पहचान मुस्कान नाम की लड़की से हुई थी। इस दौरान दोनों में बातें शुरू हो गई और दोस्ती प्यार में बदल गई। इस दौरान युवती ने उसे जाल में फंसाया और मिलने के लिए टीकमगढ़ बुलाया। जैसे ही अधेड़ मुस्कान से मिलने पहुंचा, युवती ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी दी और 6 लाख रुपए की डिमांड की।
पैसे लेकर पहुंचा भतीजा, पुलिस ने घेराबंदी कर युवती को पकड़ा
शुक्रवार शाम को पीड़ित के भतीजे ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित के भतीजे को 5 लाख रुपए लेकर बताए गए स्थान पर भेजा। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर ली। जैसे ही युवती पैसे लेने पहुंची, पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
कई लोगों को बना चुकी है शिकार
बताया जा रहा है कि मुस्कान अब तक कई लोगों को हनीट्रैप का शिकार बना चुकी है। वह इसी तरह लोगों को प्यार के जाल में फंसाती थी। मिलने बुलाने के बहान पैसों की डिमांड करती थी। पैसे न देने पर झूठा आरोप लगा देती थी।

2 अन्य आरोपी फरार
एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि 3 लोगों के खिलाफ अपहरण, फिरौती सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। लड़की को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके सहयोगी 2 आरोपी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें