कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सफेद सोने के काले कारोबार पर बड़ी कार्रवाई देखने मिली है। माइनिंग विभाग के साथ पुलिस प्रशासन की इस सयुंक्त कार्रवाई के दौरान नकली रेत बनाने में उपयोग किये जा रहे पांच मोटर पंप और 20 से ज्यादा पानी सप्लाई करने के पाइप जब्त किया है। साथ ही काले कारोबार में लिप्त बदमाशों के खिलाफ वन और खनिज अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है।

नकली मिलावटी रेत का भंडाफोड़

दरअसल जिले में इन दिनों मिलावटी मावा, दूध, दही, पनीर के बाद नकली मिलावटी रेत का भंडाफोड़ हुआ है। खनिज विभाग को सूचना मिली थी कि घाटीगांव के चैत गांव में नकली रेत को तैयार कर मार्केट में खपाया जा रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही खनिज विभाग के साथ वन, राजस्व और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की। इस दौरान मौके पर पाया गया कि खेत पहाड़ से गिट्टी निकालकर नकली रेत बनाई जा रही थी। गिट्टी मिट्टी पत्थर को पानी से साफ कर यह नकली रेत बनाई जा रही थी।

कार्रवाई को देखते हुए बदमाश मौके से फरार

वन भूमि से यह अवैध उत्खनन हो रहा था, ऐसे में चैत गांव में माइनिंग, वन, राजस्व और पुलिस टीम ने मौके से नकली रेत बनाने में उपयोग किये जा रहे पांच मोटर पंप और 20 से ज्यादा पानी सप्लाई पाइप जप्त की। कार्रवाई को देखते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए। जिला माइनिंग प्रभारी घनश्याम यादव का कहना है कि अप्रैल 2024 से अब तक रेत के अवैध भंडारण, उत्खनन- परिवहन के 222 मामलों में साढ़े 4 करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला गया है।

घनश्याम यादव- जिला माइनिंग अधिकारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H