Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार (20 सितंबर) को बांसवाड़ा जिले के कुशलबाग मैदान पहुंचे। यहां सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित शहरी सेवा शिविर का उन्होंने निरीक्षण किया। यह शिविर 17 सितंबर से चल रहा है और इसमें आमजन को राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन और अन्य योजनाओं से जुड़े स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे, जिससे हर वर्ग सशक्त और आत्मनिर्भर बन सके।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं के लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ प्रदान किया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के पात्र परिवारों को अनुदान राशि दी गई। प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को ऋण के चेक वितरित किए गए।मुख्यमंत्री स्व-निधि योजना में छोटे और मध्यम व्यापारियों को सहयोग राशि के चेक दिए गए। कन्यादान योजना के अंतर्गत योग्य लाभार्थी परिवारों को आर्थिक सहयोग के चेक सौंपे गए।
खाद्य सुरक्षा और बीमा योजनाओं का लाभ
मुख्यमंत्री ने मंगलम पशु बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पशुओं की बीमा पॉलिसी प्रदान की। इसके अलावा, खाद्य सुरक्षा योजना के चयनित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। निश्चय योजना के तहत टीबी रोगियों के परिजनों को पोषण सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रमाण पत्र सौंपे गए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा, सागवाड़ा विधायक शंकरलाल, आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा, पूर्व मंत्री धनसिंह रावत, महेंद्रजीत मालवीया, जिला प्रमुख रेशम मालवीया और भाजपा जिलाध्यक्ष पूंजीलाल गायरी सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली में Toll tax पर मचा बवाल, कांग्रेस ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, कहा- ‘जिन दिल्लीवालों से जमीन ली, अब उन्हीं से…’
- राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुरु किया आपदा से हुए नुकसान का आकलन, भारत सरकार को जल्द भेजा जाएगा प्रस्ताव
- फगवाड़ा बस हादसा : ड्राइवर को लगी झपकी, टिप्पर से टक्कर में चालक की मौत, 5-6 यात्री गंभीर रूप से घायल
- सुभद्रा योजना : तीसरी किस्त से लगभग 4 लाख लाभार्थी वंचित, महिलाएं चिंतित
- लुधियाना : तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती