एक्टर आर्यन खान (Aryan Khan) के डायरेक्शन में बनी सीरीज ‘द बैड्स् ऑफ बॉलीवुड’ (The Ba***ds of Bollywood) के ग्रैंड प्रीमियर में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत किया है. एक्टर रजत बेदी (Rajat Bedi) भी अपनी पत्नी मोनालिशा बेदी (Monalisa Bedi), बेटा विवान बेदी (Vivaan Bedi) और बेटी विरा बेदी (Vera Bedi) के साथ पहुंचे थे. उनकी बेटी की खूबसूरती देखने के बाद अब हर जगह उनकी चर्चा होने लगी है. लोग करीना कपूर (Kareena Kapoor) से उनकी तुलाना कर रहे हैं.

इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं वेरा
बता दें कि ‘द बैड्स् ऑफ बॉलीवुड’ (The Ba***ds of Bollywood) के ग्रैंड प्रीमियर में रजत बेदी (Rajat Bedi) की बेटी विरा बेदी (Vera Bedi) की खूबसूरती और स्टाइल से सबका ध्यान खींच लिया है. इस दौरान उन्हें ब्लैक कलर का आउटफिट पहन रखा था और इसके साथ एक पर्स कैरी किया हुआ था. ब्लू कलर की आंखें और नॉर्मल मेकअप में वो और भी स्टाइलिश लग रही थी. स्ट्रेट हेयर ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिया था. कुछ फैंस और यूजर्स का कहना है कि वेरा बिल्कुल करीना कपूर की तरह दिखतीं हैं.
Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …
कौन है वेरा बेदी?
बता दें कि विरा बेदी (Vera Bedi) का जन्म 12 फरवरी 2007 में हुआ था, वो अभी सिर्फ 18 साल है. फिलहाल वो अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रहींं हैं. विरा बेदी (Vera Bedi) ने अपने इंस्टाग्राम को प्राइवेट रखा हुआ है. जिसमें 1082 फॉलोअर्स हैं और वह खुद सिर्फ 609 लोगों को फॉलो करती हैं.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
रजत बेदी का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो रजत बेदी (Rajat Bedi) एक्टर, प्रोड्यूसर और मॉडल हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा में विलेन की भूमिका निभाकर अपनी अलग पहचान बनाई है. रजत बेदी (Rajat Bedi) ने 1990 के दशक में ‘करन अर्जुन’ (1995) और ‘हुम्राही’ (1993-1996) जैसे टीवी सीरियल से अपने एक्टिंग की शुरुआत किया था. फिल्म ‘कोई मिल गया’ (Koi… Mil Gaya) के बाद उन्हें डिप्रेशन हुआ और कुछ समय के लिए उन्होंने फिल्मों से दूरी बना लिया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक