कुंदन कुमार/ पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर अपने तीखे तेवरों से सियासी हलचल मचा दी है। इस बार उन्होंने अपनी बहन रोहिणी आचार्य के समर्थन में खुलकर बयान दिया है। हाल ही में रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट्स के माध्यम से परिवार के भीतर चल रहे मुद्दों को उठाया था। तेज प्रताप ने उनके बयानों का समर्थन करते हुए कहा कि जो बातें बहन ने कही हैं वो पूरी तरह से सच्चाई पर आधारित हैं।

हमारी बहन पूजनीय हैं

तेज प्रताप यादव ने कहा हमारी बहन पूजनीय हैं। जिस तरह से उन्होंने ट्वीट के जरिए अपनी बातों को रखा है, उसमें कहीं से भी कोई झूठ नहीं है। हमने उनकी गोद में खेला है, उन्हें हम बचपन से जानते हैं। जो भी उन्होंने कहा है वह सही है और हम पूरी तरह उनके साथ खड़े हैं।

इतिहास के पन्नों में रहेगा हमारी बहन का नाम

तेज प्रताप यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा हमारी बहन का नाम इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा। एक महिला होने के नाते एक बहन होने के नाते उन्होंने जो कदम उठाया है, वह सराहनीय है। शायद ही कोई बेटी इतनी हिम्मत दिखा पाती। रोहिणी दीदी ने जिस प्रकार से सच्चाई को सामने लाने का प्रयास किया है वह काबिल-ए-तारीफ है।

सुदर्शन चक्र चलेगा, चेतावनी भी दी

तेज प्रताप ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा जो भी हमारी बहन का अपमान करेगा उस पर कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा। हम बहन की इज्जत के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। तेज प्रताप के इस बयान से साफ है कि यादव परिवार में चल रही अंदरूनी खींचतान अब खुलकर सामने आने लगी है। वहीं तेज प्रताप का यह रुख बताता है कि वह बहन रोहिणी आचार्य के साथ मजबूती से खड़े हैं।