Mawa Suji Halwa Recipe: हलवा हमारे भारतीय रसोई का एक ऐसा हिस्सा है जो सिर्फ एक मिठाई नहीं, बल्कि एक भावना है. खासकर नवरात्रि जैसे पावन अवसर पर इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. सूजी मावा हलवा वाकई में बेहद स्वादिष्ट और खास होता है. इसे बनाना आसान है और इसका स्वाद सभी के दिलों को छू जाता है. माता रानी को भोग लगाने के लिए यह एक उत्तम विकल्प है. अब चलिए जानते हैं सूजी मावा हलवे की रेसिपी.
Also Read This: सख्त हो गई कॉफी? जानें घर पर ही इसे फिर से नरम करने के आसान और असरदार उपाय

सामग्री (Mawa Suji Halwa Recipe)
- सूजी (रवा) – 1 कप
- मावा (खोया) – 1/2 कप
- देसी घी – 1/2 कप
- चीनी – 3/4 कप
- पानी – 2 कप
- इलायची पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
- केसर – 4-5 धागे
- कटे हुए ड्राई फ्रूट्स – बादाम, काजू, किशमिश
Also Read This: क्या रातभर बालों में तेल लगा कर सोना सही है? जानिए फायदे और नुकसान
विधि (Mawa Suji Halwa Recipe)
1. सबसे पहले एक भारी तले की कढ़ाई में घी गरम करें. इसमें सूजी डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूनें. जब सूजी से हल्की खुशबू आने लगे और रंग सुनहरा हो जाए, तब समझिए ये तैयार है.
2. अब भुनी हुई सूजी में मावा डालें और 2-3 मिनट तक मिलाते हुए भूनें ताकि मावा अच्छे से घुल जाए और हलवे में रिचनेस आ जाए.
3. एक अलग पैन में 2 कप पानी और चीनी मिलाकर उबालें. इसमें केसर और इलायची पाउडर भी डाल दें.
4. जब सूजी और मावा अच्छे से भुन जाएं, तब उसमें धीरे-धीरे गरम चाशनी डालें. (ध्यान रखें – छींटे न पड़ें, सावधानी से डालें.)
5. अब हलवे को मध्यम आंच पर चलाते रहें जब तक पानी सूख न जाए और घी अलग न होने लगे. अंत में कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालें और एक बार अच्छे से मिक्स करें.
6. हलवे को चांदी के वर्क से सजाएं. तुलसी या पान के पत्ते पर रखकर माता रानी को भोग लगाएं. साथ में नारियल और फल का भोग भी अर्पित करें.
Also Read This: Kitchen Hacks: गुड़ को ऐसे करें Store, सालभर रहेगा सुरक्षित और बना रहेगा स्वाद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें