दिल्ली. केरल में एक हत्यारी बहू ने पिछले 14 वर्षों के दौरान अपनी ससुराल के 6 सदस्यों को मौत की नींद सुला दिया. गिरफ्तारी के बाद जब राज खुला तो पुलिस भी चौंक गई.
पुलिस ने एक ही परिवार के 6 लोगों की एक के बाद एक मौत पर जब घर की बड़ी बहू को गिरफ्तार किया तो उसने चौंकाने वाले खुलासे किये. पुलिस ने बताया कि महिला ने 2002 से 2016 के बीच सभी 6 लोगों के खाने में सायनाइड जहर मिलाकर मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने मामले की जांच के लिए 2002 से 2016 के बीच परिवार के मारे गए सभी 6 सदस्यों के शव कब्र से खोदकर बाहर निकाले औऱ उसने जांच में पाया कि सभी के शरीर में पोटैशियम सायनाइड के तत्व मिले हैं. जिसके बाद पुलिस का शक पुख्ता हुआ औऱ 47 वर्षीय जॉली थॉमस नाम की महिला को गिरफ्तार किया.
जॉली थॉमस का अवैध संबंध एक शख्स से था. जॉली और उसके प्रेमी ने प्रॉपर्टी हथियाने की लालच में सभी लोगों को मौत के घाट उतार दिया.