लखनऊ. अखिलेश यादव ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें विभिन्न मुद्दों पर उन्होंने भाजपा सरकार को घेरा. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के H-1B वीजा आवेदकों को प्रायोजित करने वाली कंपनियों की ओर से दी जाने वाली फीस को बढ़ाकर 100,000 डॉलर करने के आदेश पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि अमेरिका पहली बार भारत के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर रहा है. लेकिन हमारी तैयारी क्या है?

अखिलेश ने कहा कि हमारी विदेश नीति कमजोर ही है. हम क्यों कमजोर दिखाई दे रहे हैं? हमारी तैयारी क्या है? कल को और देश ऐसा करेंगे, तब हमारी तैयारी क्या है? हमारे देश को आर्थिक रूप से जितना मजबूत दिखाई देना चाहिए था हम नहीं दिख रहे हैं. हम दूसरे देशों पर निर्भर होते जा रहे हैं. हम खाद के लिए दूसरे देशों पर निर्भर हैं. जिस देश के साथ हमारी जमीन को लेकर लड़ाई है हम लगातार उसके साथ व्यापार बढ़ा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : ‘आपके प्रदेश की सरकार मूकदर्शक बन तमाशा देख रही है…’ अजय राय ने पीएम को लिखा पत्र, कहा- काशी मेरा परिवार… हस्तक्षेप करें

अखिलेश ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को भी सवालों के कटघरे में खड़े कर दिया. उन्होंने कहा कि एनकाउंटर दिखावा है. हजारों एनकाउंटर हुए, लेकिन बदमाश बरेली कैसे पहुंचे? गोरखपुर में तस्करी में युवक की जान गई, ये है कानून-व्यवस्था की सच्चाई. अपराधी का माफी वाला बयान भी स्क्रिप्टेड है.

सीएम योगी पर बनी मूवी पर साधा निशाना

CM योगी पर बनी फिल्म पर भी अखिलेश यादव ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि सीएम योगी से पहले ही फिल्म फ्लॉप हो गई. फिल्म में मुकदमा वापस लेने का सीन है कि नहीं? कार पलटने और बुलडोजर स्टंट के सीन हैं कि नहीं? डिप्टी CM के पर्दे के पीछे वाले डायलॉग हैं कि नहीं?