Chandra Grahan and Surya Grahan 2025: धार्मिक मान्यता के अनुसार जब भी ग्रहण पड़ता है, उसका असर 12 राशियों पर होता है. 7 सितंबर को चंद्र ग्रहण था जो संपूर्ण भारत में दिखाई दिया. और 21 सितंबर को सूर्य ग्रहण है. भले ही भारत में दृश्य न हो, लेकिन उसका धार्मिक और ज्योतिषीय असर जरूर महसूस होगा. सही सावधानियां और आध्यात्मिक उपाय अपनाकर इन ग्रहणों के नकारात्मक प्रभाव को सकारात्मक दिशा में बदला जा सकता है.

Also Read This: शक्ति, भक्ति और भौगोलिक घटनाओं का केंद्र हैं UP के ये प्राचीन मंदिर, किसी ने जगाई राष्ट्र भक्ति की अलख, तो किसी ने बताया भारत का मानक समय, जानिए महत्व

Chandra Grahan and Surya Grahan 2025
Chandra Grahan and Surya Grahan 2025

धार्मिक मान्यता और असर (Chandra Grahan and Surya Grahan 2025)

चंद्र ग्रहण का प्रभाव लगभग 15 से 20 दिन तक रहता है, जबकि सूर्य ग्रहण का असर करीब 30 दिन तक माना जाता है. इस दौरान मानसिक अस्थिरता, रिश्तों में तनाव और स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियां देखी जा सकती हैं. ग्रहण काल को अशुभ समय माना जाता है, इसलिए धार्मिक दृष्टिकोण से खास सावधानियां बताई गई हैं. आचार्यों का मानना है कि यह समय आत्मचिंतन और संयम का होता है. व्यक्ति को इस दौरान नकारात्मक विचारों से दूरी बनाकर सकारात्मक ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

Also Read This: सर्व पितृ अमावस्या 2025: पितृपक्ष का समापन, तर्पण, पिंडदान और कैसे करें पितरों को विदाई