पटना। राजधानी में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस विभाग ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर थानों में फेरबदल किया है। पटना एसएसपी कार्यालय की ओर से तीसरी तबादला सूची जारी करते हुए 15 थानों में नए थानेदारों की पोस्टिंग की गई है। इससे पहले अगस्त महीने में दो सूचियां जारी की गई थीं। यह तीसरी सूची है जिसमें खासतौर पर शहरी और अर्द्ध-शहरी इलाकों पर फोकस किया गया है।

इन थानों को मिले नए प्रभारी

नई सूची के अनुसार, जिन अधिकारियों को नए थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

रविन्द्र कुमार – शास्त्रीनगर
संजीव कुमार – रामकृष्णा नगर
सदानंद शाह – फतुहा
बलिराम देव – सचिवालय
संजीव कुमार – दीघा
सौरव कुमार– कादरीगंज
रंजन कुमार – हाथीदह
कुणाल कुमार – पंचमहला
रौशन कुमार – समयागढ़
संजीव कुमार – खुसरूपुर
सुमन कुमार – पालीगंज
अमित कुमार सिंह – गोपालपुर
अर्चना सिंह – सालिमपुर
शुभम कुमार – पचरुखिया
शशि भूषण सिंह – रूपसपुर

अब स्थायी नियुक्ति

शास्त्रीनगर और रामकृष्णा नगर थानों में पिछले कुछ समय से एडिशनल SHO के प्रभार में कार्य चल रहा था। अब वहां स्थायी थानेदारों की नियुक्ति कर दी गई है। वहीं दीघा थाने के वर्तमान प्रभारी संतोष सिंह को हटाकर संजीव कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पहले भी हुए हैं बड़े पैमाने पर तबादले

इससे पहले शहरी क्षेत्रों के कोतवाली, गांधी मैदान, बुद्धा कॉलोनी, पीरबहोर और पाटलिपुत्र जैसे प्रमुख थानों में भी अधिकारियों का तबादला किया गया था। साथ ही DSP रैंक के कई अधिकारियों को भी इधर-उधर किया गया था, जिससे प्रशासनिक कामकाज में नई ऊर्जा लाने की कोशिश की गई थी।

तीन सूची हो चुकी है जारी

14 अगस्त को पहली सूची में 7 थानों में बदलाव हुआ था इसके बाद 23 अगस्त को दूसरी सूची में 18 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था अब तीसरी सूची में 15 थानों के थानेदार बदले गए हैं।