सुधीर सिंह राजपूत, मिर्ज़ापुर. पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ता से दुर्व्यहवार का आरोप लगा है. पुलिसिया दुर्व्यहवार से आहत होकर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष (दर्ज़ा प्राप्त राज्यमंत्री) सोहन लाल श्रीमाली, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल के नेतृत्व में अपनी ही सरकार में कोतवाली परिसर में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हो गए. कोतवाली कटरा परिसर में भाजपा नेताओं के धरना-प्रदर्शन की जानकारी होते ही महकमें में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘रामराज’ नहीं ‘रावणराज’! राजधानी में बदमाशों ने जानलेवा हमला कर युवक को किया अधमरा, कांड के बाद आसानी से छूटे, यही है जीरो टॉलरेंस पॉलिसी ?

बता दें कि भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि नगर स्थित एक बैंक में चेकिंग के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता से कटरा कोतवाली के दारोगा सुनील राय ने दुर्व्यवहार किया था. दारोगा सुनील राय बीजेपी कार्यकर्ता को गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए, जिसकी जानकारी होने पर बीजेपी नेता भड़क उठे और बीजेपी कार्यकर्ता संग थाने के गेट पर धरने पर बैठ गए. धरने की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच बीजेपी नेताओं के मान-मनौव्वल में जुटे रहे हैं. अंत में कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद बीजेपी नेता पीछे हटे हैं.

इसे भी पढ़ें- होटल, हसीना, ग्राहक और हवस का खेलः पुलिस स्टेशन के 500 मीटर दूरी पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, जानिए कहां से लाई जाती थी युवतियां…

हालांकि, बीजेपी कार्यकर्ता से दुर्व्यवहार मामले में कटरा कोतवाली में नियुक्त उप निरीक्षक सुनील कुमार राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. दुर्व्यहार मामले की रिपोर्ट प्राप्त होने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है. इनके विरुद्ध विभागीय जांच भी बैठा दी गई है. इस मामले में अधिकारियों ने कहा है कि पुलिस के द्वारा दुर्व्यहार की हर घटना को आगे भी देखते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी.