दिल्ली. राहुल गांधी कांग्रेस को किस तरीके से चलाना चाहते हैं ये बात या तो भगवान जानता है या फिर राहुल गांधी. देश के दो राज्यों महाराष्ट्र औऱ हरियाणा में चुनाव होने हैं लेकिन चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के युवराज बैंकाक रवाना हो गए हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी की इस बैंकाक यात्रा को लेकर उन पर हमला बोला है. भाजपा नेता कह रहे हैं कि चुनाव से ठीक 10 दिन पहले राहुल गांधी बैंकॉक के लिए रवाना हो गए हैं. लोग पूछ रहे हैं कि कांग्रेस कहां चली गई. आज पता चला है कि पार्टी बैंकॉक चली गई है.
राहुल गांधी के बैंकॉक जाने पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया, आप सोच रहे हैं कि बैंकॉक क्यों ट्रेंड कर रहा है. दरअसल राहुल गांधी के बैंकॉक जाने की खबर ट्विटर पर ट्रेंड में है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल गांधी शनिवार की शाम बैंकॉक के लिए रवाना हुए हैं. उनके बैंकॉक जाने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है.