दुर्ग. घरेलू समस्या का समाधान करने का झांसा देकर पूजा के नाम पर एक छात्र से करीब 1.59 लाख रुपए की ठगी का मामले सामने आया है. पीड़ित ने मामले की शिकायत सुपेला थाने में की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि वह इंदिरा नगर सुपेला में रहता है और पढ़ाई कर रहा है. 8 सितंबर को उसने अपने मोबाइल से इंस्टाग्राम पर ‘Astrologer Kinnar Gurumata’ नाम की आईडी देखी. इसमें घर से जुड़ी समस्याओं का तंत्र विद्या से निवारण कराने का विज्ञापन दिया गया था. उसने उस आईडी पर संदेश भेजा. इसके बाद आरोपी ने छात्र को अपना मोबाइल नंबर दिया और कॉल करने कहा. फोन पर बातचीत में उसने पूजा कराने की बात कही और खर्च 2250 रुपए बताया. छात्र ने सहमति जताई और आरोपी के भेजे गए UPI आईडी asing6977@oksbi पर 1300 और 1000 रुपए भेज दिए.

इसके बाद आरोपी लगातार वीडियो कॉल पर पूजा दिखाकर उसे बार-बार पैसे डलवाए. इस तरह 8 से 17 सितंबर के बीच छात्र से कई बार रकम मंगाई गई. कभी उज्जैन में पूजा कराने का हवाला दिया गया, कभी भैरव पूजा व भंडारे का बहाना बनाया गया. यहां तक कि आरोपी ने सोने का चूड़ा भेजने का झांसा देकर गाड़ी का किराया भी छात्र से वसूला.

अलग-अलग बहानों के नाम पर आरोपी ने छात्र से बार-बार भुगतान लिया और कुल 1,59,900 रुपए हड़प लिए, लेकिन न तो किसी समस्या का समाधान हुआ और न ही वादे पूरे किए गए. छात्र ने जब ठगी का शक हुआ तो उसने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन और बैंक लेन-देन का ब्यौरा निकाला जा रहा है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शातिर ठगों से सतर्क रहें और ऐसे फर्जी विज्ञापनों में फंसकर पैसे न भेजें.