गोरखपुर. भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य चिरंजीवी चौरसिया की दुकान गुरुवार को बुलडोजर से गिरा दी गई. भाजपा नेता की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया गया है. विरासत गलियारा के अंतर्गत नियामक चक में 1980 से भाजपा के वरिष्ठ नेता चिरंजीवी चौरसिया की दुकान है. उनका कहना है कि एक व्यक्ति ने उस दुकान को कुछ दिन पहले खरीद लिया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात उनकी दुकान को बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया गया दुकान में बिक्री का 10 हजार रुपया और संबंधित प्रपत्र लूट ले गए. मामले को लेकर सपा ने निशाना साधा है.

सपा मीडिया सेल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि ‘गोरखपुर में दशकों पुराने भाजपा नेता की दुकान को भाजपा सरकार की पुलिस के साथ मिलकर भूमाफिया ने गिरा दिया. बेचारे भाजपा नेता बिलख बिलख के रो रहे हैं. अब भाजपाइयों के ऊपर ही अत्याचारी बुलडोजर का कहर टूट रहा है और भाजपाई ही सूते, पीटे, गरियाए, रुलाए जा रहे हैं. इस बुलडोजर और इसके चलाने वाले के पास बुद्धि नहीं है ये बात भाजपाइयों को भी पहले ही समझ आ जानी चाहिए थी.’

इसे भी पढ़ें : अखिलेश के आवास पर गरजा बाबा का बुलडोजर: मकान की बाउंड्री ध्वस्त, सरकारी भूमि पर कब्जे का आरोप

बता दें यूपी में इन दिनों बुलडोजर बहुत गरज रहा है. चाहे वो सरकार की ओर से हो या फिर भूमाफिया. रामपुर जिले से भी शनिवार को ऐसा ही कुछ मामला सामने आया. जहां सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार के मकान पर नगर पालिका, राजस्व प्रशासन व लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलाया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रशासन ने शनिवार सुबह सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की और उनके आवास की बाउंड्री समेत कई दुकानों व मकानों की छजली व पक्के चबतरे पर बुलडोजर चला दिया.