आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश में एक बार फिर पॉलिटिकल फाइट शुरू हो गई है। रीवा में मध्यप्रदेश के पूर्व वधानसभा स्पीकर स्व. श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा लगाने को लेकर राजनीतिक पार्टियों में घमासान मचा हुआ है।

दिग्विजय सिंह ने सिद्धार्थ तिवारी को कहा बेशर्म

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उनके नाती और त्यौंथर विधानसभा से भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी को बेशर्म कह डाला। इस दौरान विधायक सिद्धार्थ तिवारी का समर्थन करते हुए रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के बोल बिगड़ गए। उन्होंने कहा, ‘मैं दिग्विजय सिंह को मैं हुर डालूंगा (मारूंगा)। इसने मध्यप्रदेश को 10 साल तक हुरने का काम किया था। 

सिद्धार्थ तिवारी ने दिग्विजय सिंह को कहा मौलाना

दरअसल, शुक्रवार को रीवा के त्योंथर विधानसभा के चाकघाट में आयोजित सभा के दौरान विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने दिग्विजय सिंह को मौलाना दिग्विजय सिंह कहा और राहुल गांधी का गुरु बताया। वहीं जीतू पटवारी के बयान की घोर निंदा करते हुए कहा कि क्या हमारी लाडली बहन शराब पीती हैं। मध्यप्रदेश की बहन बेटियों के लिए ऐसा कहना कांग्रेस पार्टी के लोगों के चरित्र को दर्शाता है।

जनार्दन मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर बोला हमला

वहीं रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने मंच से दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ भाई तुम पीछे मत रहना, हम दोनों मिलकर दिग्विजय सिंह को हुर डालेंगे यानी मारेंगे। मैं थोड़ा बूढ़ा जरूर हो गया हूं लेकिन अभी जोश में कमी नहीं है। 

दादा के संस्कारों के विपरीत चलने का लगाया था आरोप

बता दें कि दिग्विजय सिंह 17 सितंबर को स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी की जन्म जयंती पर रीवा पहुंचे थे। जहां उन्होंने भाजपा पर जनता को बरगलाने और त्योंथर विधायक पर उनके दादा के संस्कारों के विपरीत चलने का आरोप लगाया था। इसी को लेकर सांसद जनार्दन मिश्रा ने भरे मंच से दिग्विजय सिंह को चुनौती दे डाली। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या किसी जनप्रतिनिधि को हिंसा को बढ़ावा देने वाला बयान बोलना चाहिए?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H