मनेंद्र पटेल, दुर्ग। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शेयर ट्रेडिंग के नाम पर निवेशकों को ठगने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ और जांच में सामने आया कि आरोपियों ने निवेशकों को हर महीने 20 प्रतिशत लाभांश देने का झांसा देकर अब तक करीब 10-12 करोड़ रुपए की ठगी की है। दुर्ग जिले में अकेले 25 लोगों से कुल 67 लाख रुपए की ठगी की पुष्टि हुई है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित शिक्षक करण शर्मा ने स्मृति नगर चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके परिचित ने उन्हें जानकारी दी कि जुनवानी भिलाई में निशा बिजनेस कंसल्टेंसी और यूनिक इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशन नामक कंपनियां संचालित हो रही हैं। ये कंपनियां शेयर मार्केट में निवेश पर हर महीने 20 प्रतिशत लाभ देने का दावा कर रही थीं।

अधिक लाभ की लालच में आकर उन्होंने 27 सितंबर 2024 से 8 फरवरी 2025 के बीच आईडीएफसी बैंक, स्मृति नगर शाखा के खाते से किस्तों में कुल 23.30 लाख रुपए इन कंपनियों के बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में जमा किए। इसी तरह अन्य निवेशकों ने भी इन कंपनियों में निवेश किया और कुल 67 लाख रुपए का निवेश किया गया। लेकिन कुछ समय बाद निवेशकों को न तो वादा किया गया लाभ मिला और न ही मूल राशि लौटाई गई। तब जाकर सभी को ठगी का अहसास हुआ।

जांच में सामने आया कि इन कंपनियों के संचालक स्नेहांशु नामदेव, डाली नामदेव, निशा मानिकपुरी और उनके सहायक धात्री कोसरे और शुभम गुप्ता ने योजनाबद्ध तरीके से लोगों को फंसाकर रकम हड़प ली और इसके बाद दफ्तर बंद कर फरार हो गए। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तारियों के बाद उनके पास से ठगी के दस्तावेज, धोखाधड़ी से खरीदी गई टाटा कर्व कार, हार्ले डेविडसन बाइक, स्कुटी, सोने-चांदी के आभूषण, नगदी रकम, घरेलू सामग्री, फ्लैट क्रय दस्तावेज, कंप्यूटर, लैपटॉप, महंगे मोबाइल और अन्य कीमती सामान जप्त किए गए हैं। इनकी कुल कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए आंकी गई है।

साथ ही पुलिस ने निवेश और खर्च संबंधी रजिस्टर, बैंक चेकबुक, पासबुक और कारोबार से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं और पुलिस आगे की जांच में जुटी है। पुलिस आरोपियों को जल्द जेल भेजने की तैयारी कर रही है और मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे जिले में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H