सत्या राजपूत, रायपुर. उच्च न्यायालय के आदेश पर राजधानी रायपुर में नगर निगम की टीम ने सड़कों पर बैठे आवारा पशुओं की धरपकड़ शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और रायपुर जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नगर पालिक निगम क्षेत्र के सभी 10 जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीम रोज नियमित अभियान चलाकर सभी जोन क्षेत्रों के मुख्य मागों की मानिटरिंग कर सड़कों पर आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें गोठानों में काउकेचर वाहन से भेज रही है।

आज 20 सितंबर को नगर पालिक निगम रायपुर की टीम ने 41 आवारा पशुओं की विभिन्न सड़क मार्गों से धरपकड़ कर उन्हें काऊकैचर वाहन की सहायता से गौठानों में भेजा। सघन अभियान चलाकर 49 दिनों में अब तक शहर के मुख्य मार्गों से 2319 आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें गोठानों में भेजा गया है।

बता दें प्रतिदिन चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान की नियमित मॉनिटरिंग महापौर, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष, आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम अपर आयुक्त स्वास्थ्य विनोद पाण्डेय और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही कर रहे हैं। सभी 10 जोनों के जोन कमिश्नरों द्वारा जोन स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर आवारा पशुओं को काऊकैचर वाहनों की सहायता से गौठानों में भिजवाने की व्यवस्था दी जा रही है। आयुक्त ने कहा है कि आवारा पशुओं को पकड़ने अभियान सतत जारी है।