CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बस्तर जिले के दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 11 बजे रायपुर एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. जगदलपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री संभागीय धुरवा समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही वे नवाखानी मिलन समारोह और भवन लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसी दौरान मुख्यमंत्री माहरा समाज के नए भवन का लोकार्पण भी करेंगे.

सिविल जज भर्ती परीक्षा आज

सिविल जज भर्ती परीक्षा आज सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. रायपुर जिले में 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां जिले से 16,500 से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा में पारदर्शी पानी की बोतल का ही उपयोग करने की अनुमति होगी, जबकि घड़ी, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, मोबाइल फोन, पेजर या अन्य संचार उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे. अभ्यर्थियों को केवल पतले सोल वाली चप्पल या स्लीपर पहनकर परीक्षा देनी होगी. नजर का चश्मा छोड़कर किसी भी तरह के डिजिटल ग्लासेस, गॉगल्स की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा काले, गहरे नीले, हरे, जामुनी, मैरून, बैंगनी, गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े और डिजाइनर ड्रेस पहनने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. महिला अभ्यर्थी सलवार-कुर्ती और चुनरी (दुपट्टा) पहन सकेंगी, वहीं विवाहित महिलाओं को केवल एक नोज़ पिन और मंगलसूत्र पहनने की अनुमति होगी.

रायपुर. नशा मुक्त भारत की थीम पर रविवार सुबह 7 बजे राजधानी के मरीन ड्राइव तेलीबांधा से सुभाष स्टेडियम, मोतीबाग तक नमो युवा रन का आयोजन किया गया है. यह आयोजन छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में खेल एवं युवक कल्याण विभाग के बैनर तले होगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शिरकत करेंगे व अध्यक्षता खेल मंत्री अरूण साव करेंगे. 

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को अतिविशिष्ट अतिथि बनाया गया है. विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, केदार कश्यप, लखनलाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, लक्ष्मी राजवाड़े, टंकराम वर्मा, गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब, राजेश अग्रवाल के अलावा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, सुनील सोनी, अनुज शर्मा, इंद्रकुमार साहू, युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, महापौर मीनल चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल और छत्तीसगढ़

ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिंह सिसोदिया प्रमुख रूप से शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भी नमो मैराथन का रायपुर और बिलासपुर में आयोजन करने का दावा किया था. किंतु यह आयोजन खेल एवं युवक कल्याण विभाग आयोजित कर रहा है. खेल संचालक तनुजा सलाम ने बताया कि ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीयन में शहर से ही लगभग 9 हजार 300 धावकों ने इसमें भाग लेने पंजीयन कराया है. इन्हें सुबह मरीन ड्राइव में ही बैच नंबर और टी-शर्ट वितरित किया जाएगा. प्रथम आने वाले महिला-पुरुष धावकों को क्रमशः 25-25 हजार नगद, द्वितीय को 15-15 हजार और तृतीय को 10-10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

गृहमंत्री का पुतला दहन

युवा कांग्रेस और NSUI आज संयुक्त रूप से प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन के दौरान गृहमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा. यह विरोध नकली डिग्री बेचने वालों और NSUI जिलाध्यक्ष पर दर्ज एफआईआर के खिलाफ किया जा रहा है. प्रदर्शन का आयोजन अंबेडकर चौक में दोपहर एक बजे होगा, जहां बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ता शामिल होंगे.

छत्तीसगढ़ कप महिला टी-20 टूर्नामेंट का आज होगा आगाज

रायपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा छत्तीसगढ़ कप महिला टी20 के सीजन-3 का आज आगाज होने जा रहा है. प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. जिनमें छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, झारखंड, बंगाल और तमिलनाडु की महिला टीमें हिस्सा लेंगी. सभी मैच शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में सुबह 9 बजे और दोपहर 1:15 बजे से खेले जाएंगे.

देखें शेड्यूल (Match Fixtures)

21 सितंबर – छत्तीसगढ़ विरुद्ध मध्य प्रदेश और विदर्भ विरुद्ध झारखंड. 
22 सितंबर – विदर्भ विरुद्ध तमिलनाडु और झारखंड विरुद्ध बंगाल.
23 सितंबर – छत्तीसगढ़ विरुद्ध तमिलनाडु और बंगाल विरुद्ध मध्य प्रदेश. 
24 सितंबर – झारखंड विरुद्ध मध्य प्रदेश और विदर्भ विरुद्ध छत्तीसगढ़. 
25 सितंबर – तमिलनाडु विरुद्ध बंगाल. 
26 सितंबर – विदर्भ विरुद्ध मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विरुद्ध झारखंड. 
27 सितंबर – छत्तीसगढ़ विरुद्ध बंगाल और तमिलनाडु विरुद्ध मध्य प्रदेश. 
28 सितंबर – विदर्भ विरुद्ध बंगाल और झारखंड विरुद्ध तमिलनाडु. 
29 सितंबर – फाइनल मैच, सुबह 9:00 बजे से. 

छत्तीसगढ़ टीम की कृति को जिम्मेदारी 

छत्तीसगढ़ की टीम में भिलाई स्टील प्लांट की कृति गुप्ता कप्तान, रायपुर की अंशी अग्रवाल, बिलासपुर की ऐश्वर्या सिंह, प्रतिज्ञा सिंह, संजीता पटेल, शिवी पांडे और सृष्टि शर्मा, राजनांदगांव की महक नरवसे, नेहा बड़वाईक, भिलाई की शिवानी कृष्णा विकेटकीपर, श्रेया श्रीवास, यीशा भारती देवांगन विकेटकीपर, सरगुजा की उर्मिला हरिना और पेशावर खिलाड़ियों में तरन्नुम पठान, प्रीति यादव और अदिति पवार शामिल है.

स्टॉफ नर्स भर्ती परीक्षा का आयोजन

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत स्टॉफ नर्स के रिक्त पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा रविवार को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक जगदलपुर के 09 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी. जिसके तहत परीक्षा केंद्र क्रमांक 1701 शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज धरमपुरा नम्बर 02 जगदलपुर, 1702 झाड़ा सिरहा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज धरमपुरा नम्बर 03 जगदलपुर, 1703 शासकीय दन्तेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय शान्ति नगर जगदलपुर, 1704 शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक-1 जगदलपुर, 1705 शासकीय बहुउद्देश्यीय हायर सेकंडरी स्कूल जगदलपुर, 1706 सेजेस शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक-2 राजेन्द्र नगर वार्ड गीदम रोड जगदलपुर, 1707 निर्मल हायर सेकंडरी स्कूल लालबाग जगदलपुर, 1708 स्वामी विवेकानंद शासकीय एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल अग्रसेन चैक संजय मार्केट रोड जगदलपुर तथा परीक्षा केंद्र क्रमांक 1709 स्वामी आत्मानन्द एक्सीलेंट हिन्दी मीडियम शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल रेलवे कॉलोनी जगदलपुर में उक्त भर्ती परीक्षा होगी.

मिनी मैराथन दौड़

‘‘सेवा पखवाड़ा दिवस‘‘ 2025 कार्यक्रम के तहत नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत नशामुक्ति के पक्ष में सकारात्मक वातावरण बनाए जाने, जन-जागरूकता कार्यक्रम हेतु ‘‘मिनी मैराथन दौड़‘‘ का आयोजन 21 सितम्बर को प्रातः 07:30 बजे अम्बिकापुर में होगा. मिनी मैराथन दौड़ लरंग साय चौक (बंगाली चौक) से प्रारंभ होकर प्रतापपुर चौक, आकाशवाणी चौक से होते हुए गांधी स्टेडियम में समाप्त होगी.

रायपुर में आज के कार्यक्रम

50 वर्षीय दम्पतियों का सम्मान

संस्था – छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज

स्थान – छत्तीसगढ़ी अग्रवाल भवन पुरानी बस्ती

समय- सुबह 11 बजे से.

गरबा वर्कशाप

संस्था- महाराष्ट्र मंडल व रास डांस स्टूडियो

स्थान – महाराष्ट्र मंडल भवन चौबे कॉलोनी

समय शाम 6 बजे से.

गरबा क्लास

संस्था- संगम फ्रेंड्स फाउंडेशन

स्थान- शिवाजी स्कूल कैम्पस पल्लवी विहार

सेक्टर-2, गोल चौक रोहिणीपुरम.

समय- शाम 4 से 6 बजे तक.

महालया पूजा

संस्था- खमतराई मातृ सेवा समिति बंगाली समाज

स्थान- सीएसईबी सब स्टेशन प्रांगण, शिवानंद नगर

समय- सुबह 5.30 बजे.

संगीत संध्या

विशिष्ट संगीतज्ञों का अभिनंदन

संस्था- युगपथ फाउंडेशन व विठोबा हेल्थ केयर

स्थान- रंग मंदिर छोटापारा

समय शाम 6.30 बजे से.

ट्रेजर हंट कार रैली

संस्था- अग्रवाल सभा व अग्रवाल युवा मंडल

स्थान- महाराजा अग्रसेन कॉलेज (मैक), समता कॉलोनी

समय- सुबह 8 बजे .

हिंद युग्म उत्सव

कहानी, कविताएं, संगीत व कला का संगम

संस्था- हिन्दी युग्म

स्थान- पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम

समय- सुबह 10 बजे से.