MP Weather Update: मध्य प्रदेश में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। लोकल सिस्टम की सक्रियता के चलते हल्की बारिश हो रही है। प्रदेश में आज फिलहाल कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। आइए एक नजर डालते है मौसम के ताजा हाल पर…

मौसम विभाग के मुताबिक, अभी दो सिस्टम एक्टिव है। पहला उत्तर-पूर्वी ट्रफ गुजर रही है और दूसरा पूर्वी हिस्से के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है। वहीं कुछ जिलों में लोकल सिस्टम एक्टिव होने से बारिश हो रही है। आज रविवार को भी इसका असर देखने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: ओंकारेश्वर में आस्था का अद्भुत नजारा: सर्वपितृ मोक्ष भूतड़ी अमावस्या पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, पवित्र नर्मदा नदी में किया स्नान

शनिवार 20 सितंबर को 25 जिलों में पानी गिरा। सबसे ज्यादा नर्मदापुरम में बारिश हुई। यहां एक इंच पानी गिरा। वहीं खरगोन और शिवपुरी में आधा इंच बारिश हुई। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, शाजापुर, आगर-मालवा, सीहोर, देवास, विदिशा, राजगढ़, धार, दमोह, रीवा, बड़वानी, बालाघाट, गुना, डिंडौरी और मऊगंज में भी बारिश हुई।

एमपी में अब तक औसत 43.6 इंच बारिश हो चुकी है। प्रदेश में 36.1 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 7.5 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। आपको बता दें कि प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। यह कोटा पिछले सप्ताह ही पूरा हो चुका है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H