राजकुमार पाण्डेय की कलम से

मैं किसी पद पर नहीं, बेटे का ही नंबर लग जाए

पिछले दिनों एक पूर्व मंत्री के निवास पर सत्ता और संगठन के प्रमुख नेता पहुंचे. काफी लंबी चर्चा हुई. बातों ही बातों में पूर्व मंत्री ने दिल की बात कह डाली. मंत्रीजी बोले कि सरकार या संगठन में मैं तो किसी पद पर हूं नहीं. क्षेत्र में सक्रिय अभी बेटा ही है. ऐसे में बेटे का ही ध्यान रखा जाए. मौके पर मंत्रीजी को भरोसा जरूर दिया गया है, देखना है अब संगठन या सत्ता में बेटे का नंबर लगता है या नहीं.

ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: पूर्व मंत्रियों में कंपटीशन…माइंस प्रेमी एसपी साहब…मंत्री से अधिक ओएसडी को झेलनी पड़ रही नाराजगी…

प्रभारी मंत्री तो पूर्व मंत्री ही हैं

महाराज के संसदीय क्षेत्र के एक जिले का असली प्रभारी मंत्री कौन. ये सवाल इसलिए है क्योंकि क्षेत्र के पूर्व मंत्री भी प्रभारी मंत्री से कमजोर नहीं हैं. पूर्व मंत्री ने प्रशासन से कोई बात कह दी तो माना जाता है कि यह प्रभारी मंत्री ही कह रहे हैं. पूर्व मंत्री की बात तो बल इसलिए भी मिल रहा है, क्योंकि दोनों के दौरान उनकी बात प्रभारी मंत्री भी नहीं काटते. ये गुडविल इसलिए भी है क्योंकि दोनों नेता एक ही धुरी से जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: भाषण ऐसा कि पच नहीं पा रहा…अधिकारियों को हुआ उज्जैन का फोबिया…एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग के बने 2 ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप!

प्रपोजल से कलेक्टर परेशान

जिले के एक कलेक्टर और विपरीत धुरी के नेताओं की फौज भारी. ऊपर से अलग-अलग विधानसभाओं में अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिए जमीनों की डिमांड. नेताओं के इन प्रपोजल से कलेक्टर भारी परेशान हैं, क्योंकि प्रोजेक्ट के प्रपोजल की तुलना में खाली जमीन उपलब्ध ही नहीं है. कलेक्टर साहब की परेशानी यह भी है कि एक नेताजी के प्रोजेक्ट के लिए जुटते हैं तो दूसरे और तीसरे का दबाव आने लगता है. साहब का प्रयास है कि सबका बराबर-बराबर का काम हो जाए, ताकि नेतागिरी की झंझट से छुटकारा मिल सके.

कुर्सी की पेटी बांध लीजिये, एमपी कांग्रेस में अब कुछ बड़ा होगा !

मध्यप्रदेश कांग्रेस में कुछ बड़ा होने वाला है. संगठन सृजन की आग अभी और बड़ी होती दिखाई दे रही है, अबतक कार्यकर्ता और छोटे नेता दिल्ली जाकर विरोध दर्ज करवा चुके हैं लेकिन अब बड़े नेता जल्द दिल्ली दरबार में शिकायत की पोटली लेकर दस्तक देने वाले हैं….उधर कमलेश्वर पटेल के बाद अब दूसरे नेता भी पीसीसी चीफ, प्रदेश प्रभारी के खिलाफ मीडिया के सामने बयानों का बम फोड़ सकते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H