BCCI New President : अगर घरेलू क्रिकेट का यह गुमनाम खिलाड़ी अध्यक्ष बनता है तो यह पहला मौका होगा जब कोई अनकैप्ड क्रिकेटर इस पद तक पहुंचेगा. वो सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी के बाद तीसरे ऐसे क्रिकेटर होंगे, जो इस पद पर पहुंच सकते हैं. आइए जानते हैं ये गुमनाम हीरो कौन है.

BCCI New President: घरेलू क्रिकेट का एक गुमनाम हीरो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष बनने जा रहा है. इस पद के लिए रेस में पहले सौरव गांगुली और हरभजन सिंह का नाम चल रहा था, लेकिन अब अचानक ये खबर आई है कि उस खिलाड़ी ने इन दोनों ही दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है, जिसने भारत के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला, हालांकि घरेलू क्रिकेट में उसके आंकड़े बेहद शानदार हैं. ये कोई और नहीं बल्कि दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास हैं, जो अब BCCI के नए प्रेसीडेंट हो सकते हैं.

BCCI का बॉस बनने की रेस में जम्मू-कश्मीर में जन्मे मिथुन मन्हास का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. उनके नाम पर 20 फरवरी को दिल्ली में हुई बैठक में सहमित बनी है. हालांकि अभी तक इसे लेकर BCCI की ओर से आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 28 सितंबर को होने वाली AGM मीटिंग में मिथुन मन्हास के नाम का ऐलान BCCI के नए अध्यक्ष के तौर पर किया जा सकता है.

BCCI New President : क्यों खास होगी यह नियुक्ति?

सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी जैसे बड़े नाम पहले BCCI की कमान संभाल चुके हैं, लेकिन मिथुन मन्हास की खासियत यह है कि उन्होंने कभी भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला. ऐसे में अगर उन्हें अध्यक्ष बनाया जाता है, तो वह पहले ऐसे क्रिकेटर होंगे जिन्होंने सिर्फ घरेलू क्रिकेट के दम पर इस सर्वोच्च पद तक सफर तय किया. मिथुन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 27 जबकि लिस्ट ए में 3 शतक जमाए हैं. इस तरह उनके नाम करियर में 32 शतक और कुल 76 फिफ्टी दर्ज हैं.

आखिर कौन हैं मिथुन मन्हास?

मिथुन मन्हास का जन्म 12 अक्टूबर 1979 को जम्मू में हुआ था. दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर रहे मन्हास ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भले ही एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन गजब का रहा. तीनों फॉर्मेट को मिलाकर उनके नाम पर 32 शतक के साथ लगभग 15,000 रन और 70 विकेट दर्ज हैं. मिथुन दिल्ली के लिए लंबे समय तक खेले और घरेलू क्रिकेट में टीम को कई बार मजबूती दी. इसके अलावा वह आईपीएल में भी सक्रिय रहे और दिल्ली डेयरडेविल्स व पुणे वारियर्स जैसी टीमों का हिस्सा रहे.

BCCI New President : मिथुन मन्हास का क्रिकेट करियर

फर्स्ट क्लास क्रिकेट- 157 मैच, 9714 रन
लिस्ट ए क्रिकेट- 130 मैच, 4126 रन
टी20 क्रिकेट- 91 मैच, 1170 रन

मिथुन मन्हास के पास क्या अनुभव है?

क्रिकेट खेलने के बाद मन्हास ने प्रशासनिक और कोचिंग भूमिकाओं में भी खुद को साबित किया. वो जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में एडमिनिस्ट्रेटर रहे. दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के कन्वेनर बने. इतना ही नहीं, उन्होंने गुजरात टाइटंस के सपोर्ट स्टाफ में अहम भूमिका अदा की.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H