प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। तालाब नहाने गए चार बच्चे गहराई में चले गए, जिससे दो बच्चों की मौत हो गई, वहीं दो बच्चों को बचा लिया गया. घटना कुकदूर थाना के झिंगरा डोगरी गांव की है. पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, झिंगरा डोगरी गांव में अष्टमी पर कन्या भोज में शामिल होने के उत्साह से भरे पड़ोस में रहने वाली उमेश्वरी साहू पिता डिकेश साहू और लक्ष्मी पिता कार्तिक दो अन्य सहेलियों के साथ सुबह करीबन 9 बजे तालाब में नहाने के लिए गए थे. नहाते-नहाते इनमें से एक बच्ची गहरे पानी में चली गई, उसे डूबता देख दूसरी बच्ची भी उसे बचाने के लिए आगे बढ़ी और वह भी उसके साथ गहरे पानी में समा गई. दूसरी बच्चियों ने बच्चियों को डूबते देख आवाज लगाई. आनन-फानन में गांव के लोग भी दौड़े-भागे पहुंचे, लेकिन जब तक बच्चियों को तालाब से बाहर निकाला जाता, तब तक उनकी सांस थम चुकी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंचकर जांच में जुट गई है.

नवरात्रि के दौरान महाअष्टमी को जब बच्चियों को कन्या भोज के लिए घर-घर बुलाया जाता है, तब गांव में दो बच्चियों की मौत से मातम पसर गया है. न केवल परिवार वाले बल्कि पूरा गांव एक तरह से रो रहा है.