रायपुर. लोगों के लिए राहत की खबर है कि देवभोग का दूध समेत सभी तरह के प्रोडक्ट 22 सितंबर से सस्ते हो जाएंगे. छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित की ओर से आम लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए यह फैसला लिया गया है. इस फैसले के बाद सोमवार से दूध, पनीर, घी, मक्खन समेत सभी तरह की चीजें सस्ती हो जाएंगी.

देवभोग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार देवभोग पनीर (1 किग्रा) पर अब 5 फीसदी जीएसटी खत्म कर दिया गया है. इसलिए अब 395 की जगह 376 रुपए किलो में मिलेगा. देवभोग घी के रिफिल पैक (1 लीटर) पर 12 फीसदी जीएसटी लगता था. अब यह नहीं लगेगा. अब लोग इसे 654 रुपए की जगह 613 रुपए में यानी 41 रु. सस्ता मिलेगा. देवभोग फ्लेवर्ड मिल्क (200 मिली पैक) पर 12 फीसदी जीएसटी टैक्स लगता था. इस वजह से अब इसकी कीमत 30 रुपए की जगह 28 रुपए होगी.

प्रोडक्ट (Product)पहले (Before)अब (Now)बचत (Savings)
पनीर (200 ग्राम) (Paneer 200g)90864
पनीर (एक किलो) (Paneer 1kg)39537619
देवभोग घी (1 किलो) (Devbhog Ghee 1kg)65461341
देवीश्री घी (1 लीटर) (Devishri Ghee 1L)68564243
देवभोग घी (आधा किलो) (Devbhog Ghee 500g)33831721
देवभोग घी (200 मिली) (Devbhog Ghee 200ml)15214210
मिल्क (200 मिली) (Milk 200ml)30282
बटर (25 किग्रा) (Butter 25kg)16300150941206