अजयारविंद नामदेव, शहडोल। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर जहां देशभर में रोमांच का माहौल है। वहीं मध्य प्रदेश के शहडोल में एक मुस्लिम युवक ने इसका अनोखे अंदाज में विरोध कर सबका ध्यान खींच लिया। युवक का कहना है कि जब ऑपरेशन सिंदूर में हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, तब भारत-पाक क्रिकेट मैच आयोजित करना शहीदों के बलिदान का अपमान है।
जिला संयुक्त कार्यालय के सामने धरना स्थल पर युवक आबिद ने अपने साथियों को बुलाकर पहले क्रिकेट खेला और उसके बाद साउंड बॉक्स लगाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। विरोध के बीच उसने सबके सामने अपना मुंडन कराया और शहीदों के सम्मान में बड़ा संदेश दिया।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: ये कमाल करते ही इतिहास रच देंगे हार्दिक, पाकिस्तान के खिलाफ निशाने पर हैं 2 महारिकॉर्ड
क्रिकेट उत्सव मनाना हमारी आत्मा को चोट
आबिद का कहना है कि जब तक पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई नहीं होती तब तक भारत-पाक के बीच किसी भी खेल आयोजन को स्वीकार नहीं किया जा सकता। शहीदों के अपमान पर क्रिकेट उत्सव मनाना हमारी आत्मा को चोट पहुंचाता है।
इससे पहले टीवी फोड़ चुका है आबिद
इससे पहले भी आबिद भारत-पाक के बीच हुए पहले मैच को लेकर गुस्से में अपना टीवी फोड़ चुका है। अब इस बार उसके मुंडन वाले विरोध ने लोगों का ध्यान खींच लिया है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुटे और इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर सैनिकों का सम्मान करना ही सच्ची देशभक्ति है।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Today Match : कुछ ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग 11, कप्तान सूर्या करेंगे यह 2 बड़े बदलाव?
एशिया कप के सुपर चार में भिड़ेगी भारत-पाक
आबिद का यह विरोध अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। लोग इसे देशभक्ति से जुड़ा अनोखा संदेश मान रहे हैं और कह रहे हैं कि यह कदम समाज को एक नई सोच की ओर प्रेरित करता है। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान मौजूदा एशिया कप के सुपर-4 राउंड में दोबारा भिड़ेंगी। यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें