Land For Job Scam: राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां लालू परिवार के अंदरूनी विवाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं, वहीं दूसरी ओर जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी की कार्रवाई भी लगातार तेज होती जा रही है।
इस मामले में ईडी द्वारा दाखिल पूरक आरोपपत्र पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 सितंबर को संज्ञान लिया है। अदालत ने तीन नए आरोपियों को 10 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया है।
तीनों नए आरोपियों को किया तलब
कोर्ट ने जिन तीन लोगों को पेश होने के लिए तलब किया है, उनके नाम हैं। मुस्तकीम अंसारी (आरोपी नंबर 17), लालाबाबू चौधरी (आरोपी नंबर 18) और राजेंद्र चौधरी (आरोपी नंबर 19)। अदालत में इन आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। वहीं, लालू यादव ने इस कार्रवाई को रोकने के लिए याचिका दाखिल की थी, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया।
ईडी को मिली नई संपत्तियों की जानकारी
सूत्रों के अनुसार, ईडी को हाल ही में पटना में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से जुड़ी पांच नई संपत्तियों की जानकारी मिली है। माना जा रहा है कि ये संपत्तियां सीधे तौर पर इस घोटाले से संबंधित हैं। इन्हीं सबूतों के आधार पर ईडी ने पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है। एजेंसी सूत्रों का कहना है कि यह इनपुट बेहद महत्वपूर्ण हैं और आने वाले दिनों में इस मामले में कई पूर्व अधिकारियों और राजनीतिक हस्तियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
जानें क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि जमीन के बदले नौकरी देने का यह मामला करीब 600 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का है। यह मामला उस वक्त का हैस जब लालू प्रसाद यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे। पद पर रहते हुए लालू यादव पर एक विशेष जाति समूह और बिहार के एक विशेष विधानसभा में रहने वाले कई लोगों को रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले उनकी बेशकीमती जमीन लेने का आरोप है। जांच एजेंसी के मुताबिक, वही जमीन बाद में लालू यादव के इशारे पर उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उनके पुत्र तेजस्वी यादव और मीसा भारती सहित अन्य बेटियों के नाम की गई थी। सीबीआई ने साल 2023 में लालू यादव की बेटी मीसा भारती और बेटे तेजस्वी यादव से कई घंटों तक पूछताछ की थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें