लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नमो युवा रन का शुभारंभ किया. नशा मुक्त भारत के लिए नमो युवा रन मैराथन का आयोजन किया गया था. अपने संबोधन में योगी ने कहा युवा स्वस्थ होगा, तो देश सशक्त होगा. हमें विकसित भारत के लिए काम करना है. हमें विरासत का सम्मान करना होगा. युवाओं को नशे से दूर रहना होगा. आत्मनिर्भरता के लिए सभी काम करना होगा. देश में युवाओं के लिए कई कार्यक्रम चल रहे हैं.

सीएम ने कहा कि ‘नमो मैराथन’ जैसे कार्यक्रम स्वस्थ समाज की कुंजी हैं. उन्होंने इस अवसर पर युवाओं से ‘नशामुक्त भारत’ के संकल्प की ओर अग्रसर होने का आह्वान करते हुए कहा कि युवा शक्ति अपार ऊर्जा की प्रतीक है, वह सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़े तो यह राष्ट्र के लिए कल्याणकारी होता है.

इसे भी पढ़ें : GST सुधारों का लाभ देखने के लिए बाजार में उतरेगी सरकार, सीएम योगी समेत मंत्रिमंडल और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी जनता से होंगे रूबरू

योगी ने विशेष बल देकर कहा कि नशा, नाश का कारण है, नैतिक पतन का कारण है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी युवा शक्ति पर गर्व की अनुभूति होती है. लेकिन हमें उसे किसी नकारात्मक, विघटनकारी दुष्प्रवित्ति की चपेट में आने से बचाना है.