Amritsar Drug Smuggler Arrested: अमृतसर. अमृतसर पुलिस, काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में नशे की सप्लाई करने वाले गिरोह के छह तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह बड़ी मात्रा में नशे की चीजें लोगों तक पहुंचाते थे. जानकारी यह भी सामने आई है कि तस्कर का पाकिस्तान के तस्करों से भी कनेक्शन था, जो वहां से नशे की खेप सप्लाई करते थे.

Also Read This: पंजाब सरकार की SSF ने बचाईं 37000 जानें, सड़क दुर्घटनाओं में आयी 78 % तक की गिरावट

Amritsar Drug Smuggler Arrested
Amritsar Drug Smuggler Arrested

गिरफ्तारी के बाद आरोपी के पास से 11 किलो हेरोइन और चार लाख की ड्रग मनी बरामद की गई है. इसके बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. आरोपी की पहचान शंकर सिंह, सचिन और पवनदीप सिंह के रूप में हुई है. इसके अलावा एनसीबी की ओर से गिरफ्तार तस्करों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

पाकिस्तान से कनेक्शन (Amritsar Drug Smuggler Arrested)

एसपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि शंकर सिंह के पाकिस्तानी तस्करों के साथ संबंध हैं. आरोपित वॉट्सऐप कॉल के जरिए पाकिस्तानी तस्करों से बात करके नशे की भारी मात्रा में सामग्री मंगवाता था. उक्त खेप को पाक तस्करों ने ड्रोन के जरिए कुछ दिन पहले ही अजनाला इलाके में गिराया था, जिसे वह ठिकाने लगाने वाला था.

Also Read This: फगवाड़ा बस हादसा : ड्राइवर को लगी झपकी, टिप्पर से टक्कर में चालक की मौत, 5-6 यात्री गंभीर रूप से घायल