विक्रम मिश्रा, लखनऊ. राजधानी में एक बार फिर रईसजादों की बेलगाम रफ्तार का खतरनाक असर देखने को मिला है. शनिवार शाम को तेज रफ्तार थार ने एक ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा लखनऊ के कैंट इलाके के बनिया चौराहे के पास हुआ. घटना के बाद घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि बाकी 6 घायलों को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक ये हादसा शनिवार शाम करीब साढ़े 7 बजे हुआ. जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली, तत्काल टीम मौके पर पहुंची. घायलों को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल और ट्रामा सेंटर भेजा गया. डॉक्टरों ने सिविल अस्पताल में मोहित (कुर्मी खेड़ा निवासी) को मृत घोषित किया, जबकि ट्रामा सेंटर में उमेश (निगोहा निवासी) की भी मौत हो गई.
इसे भी पढे़ं : मतलब पैसों के लिए कुछ भी? घर में बने तहखाने से मिले 250 जिंदा कछुए, हड्डियां भी बरामद, तस्करी के आरोपी गिरफ्तार
बाकी घायलों में आयुष यादव, अंश यादव, प्रमोद कुमार, अनुज, सुमित और भूपेंद्र शामिल हैं. सभी का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है और उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, थार ड्राइवर नशे की हालत में था और टक्कर के बाद घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस ने थार को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है. इस हादसे के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोग और प्रत्यक्षदर्शी हादसे के लिए नशे में गाड़ी चलाने वालों को जिम्मेदार मानते हैं. उनका कहना है कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं रोकी जा सकें. लोग ये भी चाहते हैं कि राजधानी में यातायात सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि जानमाल की हानि कम हो.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें