अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल के बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज से बड़ा मामला सामने आया। जहां लेबर रूम (प्रसूता वार्ड) में इंटर्न छात्राओं के मारपीट और हंगामा करने का मामला अब कॉलेज प्रबंधन ने सख्ती से निपटाया है। इंटर्न छात्रा शानू अग्रवाल और योगिता त्यागी को दो माह के लिए इंटर्नशिप से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही दोनों को दो माह तक हॉस्टल से निष्कासित किया गया है और प्रति छात्रा 25,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, इंटर्न छात्राओं ने लेबर रूम में ड्यूटी पर मौजूद एक इंटर्न डॉक्टर से मारपीट की थी। अचानक हुए इस हंगामे से प्रसव के लिए भर्ती गर्भवती महिलाओं को भी भारी परेशानी उठानी पड़ी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला और भी तूल पकड़ लिया। इतना ही नहीं इन छात्राओं का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें उन्हें अन्य स्थान पर भी मारपीट करते देखा गया था।
ये भी पढ़ें: मां शारदा मंदिर के दर्शन में होगी आसानी: नवरात्रि में मैहर स्टेशन पर रुकेंगी 15 जोड़ी ट्रेनें, इन गाड़ियों का होगा ठहराव
लगातार बढ़ते विवाद के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने जांच समिति गठित की। जांच में दोषी पाए जाने पर कॉलेज काउंसिलिंग के बाद छात्राओं पर निलंबन, हॉस्टल निष्कासन और जुर्माने की कार्रवाई की गई। कॉलेज प्रबंधन ने साफ किया है कि भविष्य में इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अनुशासन भंग करने वाले छात्रों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें: करोड़ों की लागत से बनी नहर 6 माह में टूटीः किसानों की फसल बर्बाद, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें