Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और राजनीतिक माहौल लगातार विवादों की ओर मुड़ता दिख रहा है। कल शनिवार को आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान एक नया विवाद खड़ा हो गया।
तेजस्वी की रैली में पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि वैशाली जिले की महुआ विधानसभा में राजद की ओर से आयोजित जनसभा के दौरान, कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से सामने आई।
बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह केवल व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं है बल्कि राजनीतिक संस्कृति का पतन है। बीजेपी का आरोप है कि आरजेडी हमेशा से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नफरत फैलाने की राजनीति करती रही है।
तेजस्वी पर हौसला बढ़ाने का आरोप
बीजेपी बिहार ने मामले का वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए लिखा- गालीबाज आरजेडी-तेजस्वी की माई-बहिन गालीबाज योजना। तेजस्वी ने अपनी रैली में फिर से मोदी जी की स्वर्गीय माता जी को गाली दिलवाई। आरजेडी के कार्यकर्ता जितना गाली दे रहे थे तेजस्वी उतना ही उनका हौसला बढ़ा रहे थे। राजद-कांग्रेस की रैलियों का आजकल एकसूत्री कार्यक्रम चल रहा है- “माई-बहिन को गाली दो।” गालीबाजी जारी है इनकी। इनकी गुंडई की मानसिकता, कुंठा और हताशा चरम पर पहुंच चुका है। मां का अपमान करने वालों को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी, इनके गिरे हुए संस्कार का प्रतीक है। हर गाली का हिसाब करेगी बिहार की माताएं-बहने।
‘बिहार की संस्कृति को किया तार-तार’
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस घटना को लोकतंत्र का घोर अपमान करार दिया है। उन्होंने एक्स पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- तेजस्वी यादव ने फिर दिलवाई- मोदी जी की मृत माताजी को गाली। इन्होंने बिहार की संस्कृति को एक बार फिर तार-तार कर दिया। रैली में आरजेडी के कार्यकर्ता जितना ही गाली दे रहे, तेजस्वी उतना ही हौसला बढ़ा रहे थे। इस गुंडई की मानसिकता और गाली का हिसाब बिहार की माताएं-बहनें जरूर करेंगी।
जनता के बीच जाएगी बीजेपी
गौरतलब है कि इससे पहले दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से पीएम मोदी की मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। वहीं, अब तेजस्वी की रैली के दौरान एक बार फिर से पीएम मोदी की मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई थी, जिसे लेकर बीजेपी पूरी तरह से हमलावर है और वह इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाने की तैयारी में है। वहीं, वायरल वीडियो और बीजेपी के आरोपों को लेकर राजद की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
नोट- लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें