Asia Cup 2025: यूएई की सरमजीं पर चल रहे एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को होगा. इस टूर्नामेंट के बाद 4 भारतीय क्रिकेटर टी20 इंटरनेशनल करियर पर विराम लगा सकते हैं. ये तीनों ही खिलाड़ी मौजूदा टीम का हिस्सा नहीं हैं.
Asia Cup 2025: इन दिनों एशिया कप 2025 की धूम है. ग्रुप स्टेज के बाद अब सुपर 4 का रोमांच चरम पर है. सुपर 4 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें हैं. इन्हीं में से कोई एक टीम चैंपियन बनेगी.एशिया कप 2025 में टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार है, उसने अपनी तीनों मैच जीते हैं और आज यानी 21 सिंतबर को सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलने दुबई में उतरेगी. मैच से इतर हम यहां उन 4 खिलाड़ियों के बारे बात करेंगे, जो इस एशिया कप 2025 के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
ये खिलाड़ी बार-बार इग्नोर हो रहे हैं. इनमें 3 गेंदबाज तो एक बल्लेबाज का नाम शामिल है. सबसे पहले नाम उमेश यादव का है, जो अब किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. दूसरा नाम मोहम्मद शमी का है, जो चोट से जूझ रहे हैं और अब अगले घरेलू सीजन के जरिए मैदान पर वापसी करेंगे. तीसरा नाम भुवनेश्वर कुमार का है, जो पिछले 3 साल से टीम इंडिया में वापसी की बाट जोह रहे हैं, जबकि चौथा नाम बल्लेबाज केएल राहुल का है.
क्यों संन्यास ले सकते हैं चारों स्टार?
एशिया कप 2025 में हमने देखा है कि युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है. सूर्या की कप्तानी में
अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजी यूनिट के नए चेहरे है, जबकि विकेटकपर बल्लेबाज के लिए जितेश शर्मा और संजू सैमसन को टी20 में प्रमुखता दी गई है. यही वजह है कि के एल राहुल के अलावा शमी, भुवी और उमेश यादव की टी20 टीम में जगह नहीं बनती. शायद बीसीसीआई इनसे आगे बढ़ चुका है और सलेक्टर्स की नजर युवा खिलाड़ियों पर है, जो अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों का हिस्सा हैं. यही वजह है कि इन चार पुराने और सीनियर खिलाड़ियों की टी20 से विदाई लगभग तय मानी जा रही है.
Asia Cup 2025 के बाद टी20 से संन्यास ले सकते हैं यह 4 भारतीय क्रिकेटर
- उमेश यादव
दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में जलवा दिखाया. 2022 से वो टीम इंडिया के लिए टी20 नहीं खेले हैं. आखिरी बार उमेश 4 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस फॉर्मेट में भारत के लिए खेले थे. उन्होंने कुल 9 टी20 मैच खेले और 12 शिकार किए. 57 टेस्ट में उनके नाम 170 विकेट हैं, जबकि वनडे के 75 मैचों में 106 बल्लेबाजों को आउट किया है.
- मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी दशक से भी ज्यादा समय से टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहे. इस स्टार बॉलर ने मौकों पर टीम को जीत दिलाई. टेस्ट, हो वनडे हो या फिर टी20 तीनों फॉर्मेट में उनका जलवा दिखा. टी20 में भारत के लिए 25 मैचों में 27 विकेट लेने वाले शमी सटीक गेंदबाजी के लिए फेमस रहे. 2 फरवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए आखिरी टी20 मैच खेलने वाले शमी ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में अपनी गति और डेथ ओवरों में सटीक बॉलिंग से कई मैच जिताए, लेकिन अब वो टी20 टीम की प्लानिंग का हिस्सा नहीं हैं.
- भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए 87 मैचों में 90 से अधिक विकेट लिए हैं. उन्हें स्विंग मास्टर भी कहा जाता है. इस बॉलर ने पावरप्ले के ओवरों में दबदबा बनाया और अपनी अलग पहचान बनाई. ये खिलाड़ी पिछले 3 साल से टीम इंडिया से बाहर है. भुवी ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल में 22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, तभी सो वो टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों में लगे हुए हैं.
- केएल राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया के स्टार बैटर हैं, जो विकेटकिंग में भी हिट रहे हैं. भारत के लिए टी20 डेब्यू में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जमाया था. अब तक उन्होंने 72 टी20I मैचों में करीब 38 की औसत और लगभग 140 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन किए हैं. उनके नाम 2 शतक और 22 फिफ्टी हैं. हालांकि मौजूदा टीम का हिस्सा वो नहीं हैं. अगर राहुल टी20 से संन्यास लेते हैं तो टेस्ट और वनडे में लंबा खेलेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें