Rohini Acharya: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं। तेज प्रताप यादव के बगावती तेवरों के बाद अब लालू की बेटी और किडनी दान कर सुर्खियों में रही रोहिणी आचार्य ने भी पार्टी और परिवार से दूरी बना ली है।

सभी नेताओं को किया अनफॉलो

शनिवार को रोहिणी आचार्य ने अचानक अपना सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व ट्विटर) प्राइवेट कर दिया और परिवार व राजद नेताओं को अनफॉलो करना शुरू किया। उस वक्त वह 61 लोगों को फॉलो कर रही थीं, जिनमें परिवार से सिर्फ मीसा भारती थीं। बाकी में राहुल गांधी, हेमंत सोरेन, ममता बनर्जी और एमके स्टालिन जैसी बड़ी राजनीतिक हस्तियां शामिल थीं। लेकिन अब उन्होंने सभी को अनफॉलो कर दिया है।

सिर्फ 3 लोगों को कर रहीं फॉलो

रोहिणी आचार्य फिलहाल केवल तीन अकाउंट्स को फॉलो कर रही हैं। वह अपने पति शमशेर सिंह, शायर राहत इंदौरी और सिंगापुर के अखबार द स्ट्रेट्स टाइम्स को फॉलो कर रही हैं। इस कदम को राजनीति से उनकी दूरी का संकेत माना जा रहा है।

संजय यादव के फ्रंट सीट पर बैठने से शुरू हुआ विवाद

मामले की शुरुआत बिहार अधिकार यात्रा से हुई, जब तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव बस की फ्रंट सीट पर बैठे नजर आए। आरजेडी नेताओं का मानना है कि यह सीट केवल शीर्ष नेतृत्व के लिए आरक्षित रहती है। इस पर सोशल मीडिया यूजर आलोक कुमार की एक टिप्पणी को रोहिणी आचार्य ने बिना कुछ लिखे शेयर कर दिया। माना जा रहा है कि यही कदम उनके और पार्टी नेतृत्व के बीच मतभेद की वजह बना।

हालांकि, विवाद को शांत करने की कोशिश में रोहिणी ने शाम को एक और पोस्ट किया और लिखा था कि, वंचितों और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े वर्ग को आगे लाना ही लालू यादव जी के सामाजिक-आर्थिक न्याय के अभियान का मूल मकसद है।

तेज प्रताप पहले से नाराज

संजय यादव को लेकर तेज प्रताप यादव भी पहले कई बार आपत्ति जता चुके हैं। वे बिना नाम लिए उन्हें ‘जयचंद’ तक कह चुके हैं। ऐसे में परिवारिक कलह और चुनावी चुनौती, दोनों ने ही तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि परिवार के भीतर इस विवाद को कैसे सुलझाया जाता है और चुनावी जंग में राजद किस तरह की रणनीति अपनाती है।

ये भी पढ़ें- ‘अब सिर के ऊपर बहने लगा पानी’, PM मोदी की मां को गाली देने पर भड़के केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, तेजस्वी को बुरे अंजाम की दी चेतावनी