कन्नौज. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी. हादसा इतना भयानक था कि चालक समेत 3 लोगों की जान चली गई. वहीं घटना में 15 यात्री घायल हुए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- राजधानी में रईसजादों की बेलगाम रफ्तार का कहर, ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो की मौत, 6 घायल
बता दें कि घटना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उस वक्त घटी, जब एक स्लीपर बस 50 यात्रियों को दिल्ली से लेकर बलिया जा रही थी. बस तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पचोर गांव के पास पहुंची ही थी कि बस चालक को झपकी आ गई और आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी. हादसा इतना भयानक था कि ट्रक काफी दूर घिसटते हुए डिवाडर पर जाकर चढ़ गया. वहीं बस के परखच्चे उड़ गए.
इसे भी पढ़ें- रामभद्राचार्य की टिप्पणी पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- मुस्लिम औरतें 25 बच्चे पैदा कर रही हैं तो दूसरे धर्म की महिलाओं को किसने रोका है?
वहीं घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस और यूपीडा की टीम को दी. जानकारी मिलते ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया. जहां इलाज के दौरान एक यात्री की मौत हो गई. इसके अलावा एक गंभीर घायल ने इलाज के दौरान सैफई मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया. वहीं एक यात्री के दोनों पैर कट गए हैं. मरने वालों की पहचान अंकित (29), संजू (32) और हर्ष (22) के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस फरार ट्रक चालक और परिचालक की तलाश में जुट गई है. घटना की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें