शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में आज से बैठकों का दौर शुरू हो गया है। बैठक तीन दिवसीय चलेगी जिसमें अलग-अलग संभागों के जिला अध्यक्ष चर्चा की जाएगी। पहले दिन सबसे पहले भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिला अध्यक्षों को बुलाया गया। बैठक एमपी कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी बैठक ले रहे हैं।
यह पहला मौका जब सभी जिला अध्यक्षों को बुलाया गया
बैठक में सह प्रभारी संजय दत्त, संगठन प्रभारी संजय कामले, राजगढ़ जिला अध्यक्ष प्रियवृत सिंह, भोपाल जिलाध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, अनोखीलाल पटेल सहित भोपाल संभाग के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे। एमपी कांग्रेस के संगठन प्रभारी संजय कामले ने बताया कि, ये पहला मौका है, जब सभी नए जिला अध्यक्षों को बुलाया गया है।
बड़ा हादसा टलाः उज्जैन रेलवे स्टेशन के पास आर्मी की स्पेशल मालगाड़ी में लगी आग, कोई जनहानि नहीं
जिला अध्यक्षों को बताया गया है कि, संगठन सृजन अभियान में किस तरीके से काम हुआ, क्या अभियान का उद्देश्य था, क्या उसकी गतिविधियां होंगी, किस तरीके से ट्रेनिंग होगी। उन्हे ये भी बताया गया है कि, हमें समन्वय बनाकर काम करना है। जमीन पर किस तरह से काम करना है। इसके बाद वन टू वन चर्चा भी की जाएगी। जिलों की व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी। प्रति दिन दो संभागों के जिलाध्यक्षों को बुलाया जाएगा।
ओबीसी आरक्षण मामलाः उपसचिव अजय कटसेरिया को मिली जिम्मेदारी, सरकार की तरफ से लिखित कथन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें