रायपुर/राजनांदगांव. युवा कांग्रेस का आरोप है कि संस्कारधानी के नाम से मशहूर राजनांदगांव अब अपराध का गढ़ बनता जा रहा है. चोरी, गोलीकांड, चाकूबाजी, हत्या, नशा और अवैध शराब के बढ़ते मामलों ने शहर और जिले को दहशत के साए में ला दिया है. इन सबके बीच पुलिस की ढीली कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं, जिसके चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इसी विरोध के प्रदर्शन में पुलिस अधिकारियों को चूड़ी पहनाने की कोशिश की गई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

इसी मुद्दे को लेकर आज युवा कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय सचिव निखिल द्विवेदी की अगुवाई में महाकाल चौक पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उनकी मांग थी कि राजनांदगांव के एसपी का तत्काल ट्रांसफर किया जाए. प्रदर्शन के दौरान गृहमंत्री का पुतला दहन किया गया और नारे गूंजे – “संस्कारधानी को अपराधधानी नहीं बनने देंगे” जैसे नारे लगाए.

देखें Viral Video