अनिल सक्सेना, रायसेन। साल भर में बार बार चुनाव होने से देश की जनता को होने वाली परेशानी और आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए एक देश एक चुनाव (One nation one election) अभियान के तहत एमपी में पहली बार पूरे रायसेन जिले से आवाज उठी हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष आज रायसेन जिले के सभी नगर पालिका, जिला पंचायत, जनपद पंचायत और पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने एक देश एक चुनाव को लेकर अपना समर्थन पत्र केंद्रीय मंत्री को सौंपा।

बार-बार चुनाव होने के नुकसान पर नाटक का मंचन

इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा देश में बार-बार चुनाव होने के नुकसान पर नाटक का मंचन कर संदेश दिया। कार्यक्रम में जिले भर से आए जनप्रतिनिधियों से मंत्री शिवराज सिंह ने कहा- देश में सिर्फ विधानसभा और लोकसभा चुनाव का खर्च करीब 5 लाख करोड़ के आसपास आता है जो आगे बढ़कर 7 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगा। यही पैसा एक बार चुनाव कराकर बचाया जा सकता है। जो देश के विकास में काम आ सकता है।

शिवराज सिंह को काला झंडा दिखाने की तैयारी में थे कांग्रेसी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस काम का विरोध कर

समर्थन कर मांग पत्र प्रधानमंत्री के नाम सौंपा

उन्होंने अपने अनोखे अंदाज में लोगों को बताया कि बार-बार चुनाव होने और आचार संहिता लगने के कारण किस प्रकार आम जनता और सरकारी कर्मचारी परेशान होते हैं। उन्होंने गर्व जताते हुए कहा कि रायसेन जिला देश का पहला जिला है यहां के सभी जनप्रतिनिधियों ने एक देश एक चुनाव (One nation one election) का समर्थन कर मांग पत्र देश के प्रधानमंत्री के नाम सौंपा है। देशभर में इस अभियान को लेकर बड़ी सफलता मिल रही है जिससे उम्मीद है कि आने वाले समय में देश में एक साथ चुनाव कराये जा सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H