धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल 23 सितंबर को निवाड़ी जिले के ओरछा जाएंगे। जहां वे जनप्रतिनिधियों और सहरिया समुदाय के साथ संवाद करेंगे। इसके साथ ही गवर्नर आदिवासी के घर खाना भी खाएंगे।

राज्यपाल मंगूभाई पटेल 23 सितंबर मंगलावर को निवाड़ी जिले के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11:05 बजे ओरछा पहुंचेंगे। जहां वे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। महामहिम चंद्रपुरा ग्राम पंचायत में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे चंद्रभान सौर के घर भोजन करेंगे। यहां एक घंटे का समय बिताएंगे। इसके बाद दोपहर 1:20 बजे टीकमगढ़ जिले के लिए रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें: दतिया में महामहिम: राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने मां बगलादेवी के किए दर्शन, जनमन आवास का अवलोकन और हितग्राहियों से करेंगे बात

महामहिम के दौरे को लेकर अधिकारियों ने गांव पहुंचकर घर व आसपास के इलाके का निरीक्षण किया। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश पर शनिवार शाम एसडीएम अनुराग निगवाल चंद्रपुरा पहुंचे थे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। एसडीएम ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: मां शारदा मंदिर के दर्शन में होगी आसानी: नवरात्रि में मैहर स्टेशन पर रुकेंगी 15 जोड़ी ट्रेनें, इन गाड़ियों का होगा ठहराव

वहीं उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत सहरिया समुदाय से संवाद किया जाएगा। इसमें मूलभूत सुविधाओं की पहुंच पर चर्चा होगी। एसडीएम ने आदि कर्म योगी अभियान के तहत जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण पर भी चर्चा की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H